मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

गोवर्धन दांगी के बयान पर शिवराज का पटलवार, कहा- महिला के प्रति ऐसी बातें करने वालों की जितनी निंदा की जाए कम - शिवराज सिंह चौहान

विधायक गोवर्धन दांगी ने कहा था कि गांधी पूरे राष्ट्र के पिता हैं. प्रज्ञा का पुतला तो क्या वो यहां आई तो उसे भी जला देते. इस पर शिवराज सिंह ने पलटवार करते हुए इसे निंदनीय बताया है.

shivraj singh chouhan attack mla goverdhan dangi
गोवर्धन दांगी के बयान पर शिवराज का पटलवार

By

Published : Nov 30, 2019, 10:57 AM IST

राजगढ़। सांसद प्रज्ञा ठाकुर के गोडसे को देशभक्त बताने वाले बयान पर कांग्रेस पूरे प्रदेश में प्रदर्शन कर रही है. वहीं राजगढ़ जिले के ब्यावरा में गुरुवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सांसद प्रज्ञा ठाकुर का पुतला दहन किया था. इस दौरान विधायक गोवर्धन दांगी ने कहा था कि गांधी पूरे राष्ट्र के पिता हैं. प्रज्ञा का पुतला तो क्या वो यहां आई तो उसे भी जला देते.

इस बात पर मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए ट्वीट किया कि बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है कि ऐसी मानसिकता के लोग समाज में हमारे बीच रहते हैं. एक जनप्रतिनिधि होकर एक महिला के लिए ऐसी टिप्पणी करने वाले की जितनी भी निंदा की जाए कम है. सत्ता के नशे में इतना चूर होना ठीक नहीं है, तत्काल माफी मांगें.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details