राजगढ़।पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान राजगढ़ में एक शहीद परिवार से मिलने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने हैदराबाद में विटनरी डॉक्टर के साथ हुई रेप की घटना पर आरोपियों को तड़पा-तड़पा कर मारने की मांग की है. उन्होंने कहा कि अब देश में ऐसे कानून की जरुरत है कि तीन दिन के अंदर ही लोअर कोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक मामले में फैसला हो और आरोपियों को तुरंत सजा मिलनी चाहिए.
शिवराज सिंह चौहान की मांग, लोअर कोर्ट हो या सुप्रीम कोर्ट, तीन दिन के अंदर मिले रेप के आरोपियों को फांसी - martyr family in rajgarh
राजगढ़ पहुंचे प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हैदराबाद घटना के आरोपियों को तड़पा-तड़पा कर मारने की बात कही है. उन्होंने कहा कि रेप केस फैसला चाहे वह लोअर कोर्ट में हो या सुप्रीम कोर्ट में फैसला तीन दिन के अंदर हो और आरोपियों को केवल फांसी की सजा दी जाए.
शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हैदराबाद में हुई घटना की जितनी निंदा की जाए कम है. रेप कांड के अपराधियों को तड़पा तड़पा कर मारना चाहिए पूरा देश आज उज्वलित है, कहने को तो हमारे देश में बेटी को गीता, गायत्री, सीता, सावित्री और दुर्गा माना जाता है. लेकिन हैदराबाद की घटना बताती है यह सब ढकोसला है. इस तरह का अपराध करने वालों को सिर्फ और सिर्फ तड़पा-तड़पा कर मार देना चाहिए.
शिवराज सिंह चौहान ने कहा लोगों मानव अधिकार की बात करते है, लेकिन मानव अधिकार इंसानों के होते है दरिंदों के नहीं. उन्होंने कहा कि जब हम सरकार में थे तो हमने रेप करने वाले आरोपी केवल फांसी की सजा का प्रावधान बनाया था. लेकिन केस लोअर कोर्ट में जाता है. फिर हाईकोर्ट और बाद में सुप्रीम कोर्ट. लेकिन में मांग करता हूं की रेप का मामला किसी भी कोर्ट में जाए केवल तीन दिनों के अंदर मामला खत्म कर उसे मौत की सजा दी जाए.