मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शिवराज सिंह ने प्रदेश सरकार को दी चेतावनी, किसानों का कर्ज माफ नहीं हुआ तो होगा बड़ा आंदोलन - Kamal Nath Government

पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भारी बारिश से हुए किसानों की फसलों के नुकसान का जायजा लेने पहुंचे. प्रेस वार्ता में शिवराज ने कहा कि किसानों को फसल का मुआवजा जल्द ही दिया जाए ऐसा नहीं होने पर किसान आंदोलन करेंगी.

शिवराज सिंह ने किसानों की फसलों का लिया जायजा

By

Published : Sep 16, 2019, 12:45 AM IST

राजगढ़। पूर्व सीएम शिवराज सिंह एक दिन के दौरे पर नरसिंहगढ़ पहुंचे. अपने दौरे के दौरान शिवराज सिंह ने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भारी बारिश के कारण किसानों की फसलें बर्बाद होने से किसान चौतरफा मार झेल रहे हैं. ऐसे में प्रदेश सरकार को अतिशीघ्र फसलो का व्यापक सर्वे कर किसानों को राहत पहुंचाना चाहिए. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि जल्द ही किसानों को मुआवजा राशि नहीं मिली और उनकी कर्ज माफी नहीं हुई तो सरकार के खिलाफ वो आंदोलन करेंगे.

शिवराज सिंह ने रेस्ट हाउस पर पत्रकारों से चर्चा के दौरान कहा कि एक तरफ किसानों का कर्जा माफ नहीं होने से किसान परेशान हैं, तो वहीं दूसरी ओर बारिश से सोयाबीन की फसल खराब होने से किसान बर्बादी की कगार पर पहुंच गए हैं. उन्होंने कहा कि वो किसानों के लिए हमेशा खड़े रहेंगे. अगर 21 सिंतबर तक किसानों के लिए कोई घोषणा नहीं की जाती है, तो 22 सिंतबर से किसान सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन करेंगे. किसानों की मांगे नहीं मानी जाती हैं, तो आगे किसान हित के लिए बड़ा आंदोलन किया जाएगा.

शिवराज सिंह ने किसानों की फसलों का लिया जायजा

साधा कांग्रेस सरकार पर निशाना

राजधानी भोपाल में गणेश विसर्जन के दौरान हुए हादसे पर शिवराज ने कहा कि जहां एक तरफ सरकार मजिस्ट्रेट जांच की बात कर रही है तो वहीं दूसरी तरफ सीएम कहते हैं कि इसमें कोई भी बड़ा दोषी नहीं है. होशंगाबाद में कलेक्टर और एसडीम की लड़ाई पर कहा कि सरकार ये डिसाइड नहीं कर पा रही है. इसमें एसडीएम कहता है, कि कलेक्टर ने मुझे बंदी बना लिया, वहीं कलेक्टर कहता है कि ये रेत के पैसे खाने का दोषी है. वहीं उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके मंत्री ने ही उन पर आरोप लगाए हैं, कि वो सबसे बड़े ब्लैकमेलर हैं. रेत और दारू के पैसे खा रहे हैं.

किसानों का कर्जा माफ करे सरकार

शिवराज सिंह ने कहा कि कांग्रेस किसानों से कर्ज माफी का वादा कर सत्ता में आयी है. चुनाव के वक्त कांग्रेस ने सरकार बनने पर 10 दिनो में कर्जा माफ किए जाने की बात कहीं थी, लेकिन अभी तक किसानों का कर्जा माफ नहीं हो पाया है. जिससे किसान परेशान हैं. ऐसे में सरकार को शीघ्र कर्ज माफी, बिजली बिल आधा करने सहित फसलों के मूल्य को बढ़ाने जैसी अपनी घोषणाओं को पूरा करना चाहिए. इसके अलावा उन्होंने प्रदेश सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details