राजगढ़। कांग्रेस की तरफ से जारी किसानों की कर्जमाफी की लिस्ट में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने फर्जी करार दिया है, तो वही कांग्रेस ने दावा किया है इस सूची में पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान के परिवार के भी दो सदस्यों के नाम है.
राजगढ़: कर्जमाफी को लेकर सौंपी गई किसानों की सूची को शिवराज ने बताया फर्जी - MP News
किसान कर्ज माफी वाले मुद्दें पर बोलते हुए शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि यह तो फर्जी सूची है. क्या है देखना पड़ेगा. कांग्रेस वाले कुछ भी बंडल दे रहे हैं.
राजगढ़ लोकसभा सीट बीजेपी प्रत्याशी रोडमल नागर के पक्ष में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि केन्द्र की योजनाओं को गिनाने का वक्त नहीं बचा है क्योंकि समय बहुत ही कम बचा है. अगर राजगढ़ की जनता मुझ पर विश्वास करती है तो इस बार कोई कसर नहीं छोड़ना. मंच से कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस निकम्मी सरकार है.
पत्रकारों से किसान कर्ज माफी वाले मुद्दें पर बोलते हुए शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि यह तो फर्जी सूची है. क्या है देखना पड़ेगा. कांग्रेस वाले कुछ भी बंडल दे रहे हैं.