राजगढ़। जिले के नरसिंहगढ़ तहसील में कुरावर के आसपास क्षेत्रों में बीती रात हुए मूसलाधार बारिश से पूरा क्षेत्र जलमग्न हो गया हैं. घरों में पानी घुसने से वहां रहने वाले लोग परेशान हो रहे हैं. बारिश के कारण बिजली भी गुल है जिसके चलते नेटवर्क सेवा भी बंद हो गई हैं.
घरों व दुकानों में पानी घुसने से लोग खाने पीने के लिए भी तरस रहे हैं.मूसलाधार बारिश अभी भी जारी है वहीं कोटरी कला गांव के आसपास के इलाकों में दूध नदी व पार्वती नदी भी उफान पर है जिसके चलते पीलूखेड़ी गांव के समीप निचले घरों में पानी धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है.
मूसलाधार बारिश से कई नदियां आई उफान पर,घरों में घुसा पानी - mp news
मूसलाधार बारिश से में दूध नदी व पार्वती नदी भी उफान पर है जिसके चलते पीलूखेड़ी गांव के समीप निचले घरों में पानी धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है.घरों में घुसे पानी को नगर पंचायत परिषद् के मदद से जगह-जगह नालियां बनाकर निकाला जा रहा हैं.
मूसलाधार बारिश से कई नदियां आई उफान पर
पीलूखेड़ी स्थित पार्वती नदी में एक युवक फंस गया था जिसको राजगढ़ से रेस्क्यू टीम पहुंचकर सकुशल बचा लिया गया.बीती रात से हो रही मूसलाधार बारिश के चलते कोटरी कला गांव व पुलिस चौकी पर खड़े वाहन भी जलमग्न हो गए हैं. कुरावर में भी घरों में घुसे पानी को नगर पंचायत परिषद के मदद से जगह-जगह नालियां बनाकर निकाला जा रहा हैं.