राजगढ़। बीजेपी नागरिकता संशोधन कानून को लेकर लगातार जनता के बीच में प्रचार-प्रसार कर रही है. लगातार जनता को इस कानून के बारे में बता रही है. वहीं मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले में भी बीजेपी ने सीएए को लेकर प्रबुद्धजन संगोष्ठी का आयोजन किया गया.जिसमें छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल और राजगढ़ सांसद रोडमल नागर मौजूद रहे.
नागरिकता संशोधन कानून पर पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कांग्रेस पर साधा निशाना - छत्तीसगढ़ पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल
राजगढ़ में नागरिकता संशोधन कानून को लेकर संगोष्ठी का आयोजन किया गया. जिसमें पहुंचे पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कांग्रेस पर निशाना साधा है.
बृजमोहन अग्रवाल और सांसद रोडमल नागर ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को नागरिकता कानून के बारे में समजाया.उन्होंने कहा कि देश द्रोहियों द्वारा देश में हो रही हिंसा का मुहंतोड़ जवाब देने अब देशभक्त सड़कों पर उतरने लगे हैं. पहली बार देश में ऐसा देखा गया, जब देश विरोधियों को जवाब देने देशभक्त सड़कों पर आये हैं.
वहीं इस दौरान बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने और नागरिकता संशोधन कानून लागू होने जैसे अहम निर्णयों से कांग्रेस मायूस है. वह यह बात पचा नहीं पा रही है. लिहाजा सीएए को लेकर देश में भ्रम फैला रही है. लेकिन देशद्रोहियों को जनता ने जवाब देना शुरु कर दिया है. बीते 70 सालों से देश में वोट बैंक की राजनीति होती आई है. पहली बार किसी सरकार ने देश की राजनीति की है. जिसका हर तरफ स्वागत किया जा रहा है. साथ ही उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा लाया गया नागरिकता संशोधन कानून नागरिकता देने वाला है, किसी की नागरिकता छीनने वाला नहीं है.