मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नियंत्रण में है शांति व्यवस्था, राजगढ़ से हटाए गए सभी प्रतिबंध

राजगढ़ जिले में नागरिकता संशोधन कानून को लेकर हो रहे विवाद के चलते 18 जनवरी से लागू धारा 144 को हटा लिया गया है.

By

Published : Feb 19, 2020, 7:29 AM IST

section-144-moved-after-one-month-in-rajgarh
राजगढ़ में हटी धारा 144

राजगढ़।जिले में नागरिकता संशोधन कानून को लेकर हो रहे विवाद के चलते 18 जनवरी से लागू धारा 144 को हटा लिया गया है. कलेक्टर और जिला दंडाधिकारी के आदेश के मुताबिक पुलिस अधीक्षक ने जिले में शांति व्यवस्था की स्थिति को नियंत्रण में बताया है, जिसके चलते 18 फरवरी को सभी प्रकार के प्रतिबंध हटा लिए गए हैं.

कलेक्टर का आदेश

बता दें कि धारा 144 लागू होने के दौरान ही 19 जनवरी को नागरिकता संशोधन कानून के पक्ष रैली निकाली गई थी. इस दौरान प्रशासन और बीजेपी कार्यकर्ताओं में झड़प भी देखने को मिली थी. जिसमें कलेक्टर ने एक प्रदर्शनकारी को थप्पड़ भी मार दिया था. जिसकी गूंज पूरे राजनीतिक गलियारे में थी. जिसके चलते भाजपा के कई नेताओं ने 22 जनवरी को ब्यावरा नगर में कलेक्टर के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग की थी.

जिसके चलते पुलिस अधीक्षक ने प्रतिवेदन देकर कानून एवं शांति व्यवस्था को देखते हुए धारा 144 लागू करने की मांग की थी. जिसके बाद कलेक्टर ने धारा 144 लागू करने का आदेश दिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details