राजगढ़ : बर्ड फ्लू को लेकर जिले में लगाई गई धारा 144 - Rajgarh Bird Flu Case
राजगढ़ में अपर कलेक्टर ने बर्ड फ्लू को लेकर आदेश जारी करते हुए जिले में धारा 144 लागू कर दी है. उन्होंने अपने आदेश में कहा है कि जिले के ग्राम आंचलपुरा जनपद पंचायत नरसिंहगढ़ में पाए गए मृतकों में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है, पढ़िए अब जिले में क्या होगा...
![राजगढ़ : बर्ड फ्लू को लेकर जिले में लगाई गई धारा 144 Rajgarh Collector Office](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10213624-748-10213624-1610444776721.jpg)
राजगढ़ कलेक्टर कार्यालय
राजगढ़ : मध्य प्रदेश में इस समय बर्ड फ्लू की पुष्टि कई जिलों में हो चुकी है. वहीं इसका फैलाव ज्यादा न हो इसके लिए प्रशासन लगातार कदम उठा रहा है. राजगढ़ जिले में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है जिसके बाद अपर कलेक्टर ने आदेश जारी करते हुए पूरे जिले में धारा 144 लागू कर दी है. उन्होंने अपने आदेश में कहा है कि जिले के ग्राम आंचलपुरा जनपद पंचायत नरसिंहगढ़ में पाए गए मृतकों में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है. जिले में अब ये आदेश रहेंगे...