राजगढ़। जिले के नरसिंहगढ़ सब्जी थोक मंडी में लहसुन, प्याज खरीदी की व्यवस्थाओं का एसडीएम ने जायजा लिया. इस दौरान सौदा पत्रक के माध्यम से खरीदी करने के साथ-साथ सोशल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान रखा गया, नई व्यवस्था के अनुसार थोक मंडी में किसान अपनी उपज का सैंपल लेकर व्यापारियों को बताएगा जिसके बाद सभी व्यापारी मोलभाव तय करेंगे. इसके बाद सौदा पत्रक के माध्यम से लहसुन प्याज की खरीदी की जा सकेगी.
लहसुन, प्याज की खरीदी के लिए भरे जाएंगे सौदा पत्रक, एसडीएम ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा - सोशल डिस्टेंसिंग
नरसिंहगढ़ सब्जी थोक मंडी में लहसुन, प्याज खरीदी की व्यवस्थाओं को देखने के लिए एसडीएम ने मंडी का जायजा लिया. साथ ही खरीदी के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग पर भी ध्यान दिया.
![लहसुन, प्याज की खरीदी के लिए भरे जाएंगे सौदा पत्रक, एसडीएम ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा SDM reviewed the arrangements after reaching the vegetable wholesale market](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6900250-381-6900250-1587568480832.jpg)
इस दौरान एसडीएम सिद्धार्थ जैन, तहसीलदार राजन शर्मा, मंडी सचिव दयाराम भारतीय, सहित अन्य लोग मौजूद रहे. सोमवार को हजारों की संख्या में किसान लहसुन प्याज बेचने पहुंच गए थे, जहां लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन किया गया. इस मामले को लेकर etv bharat ने इस खबर को प्रमुखता से दिखाया जिसके बाद बुधवार को अधिकारी मौके पर पहुंचे और व्यवस्था देखी.
इस वर्ष लहसुन, प्याज की बंपर पैदावार हुई है. जिसके चलते बड़ी संख्या में किसान मंडी पहुंच रहे हैं. ऐसी स्थिति में भीड़ को कंट्रोल करना प्रशासन के लिए चुनौती से कम नहीं साबित हो रहा है, हालांकि प्रशासन लॉकडाउन के दौर में किसानो की सुविधाओं को भी ध्यान में रखते हुए व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने में जुटा हुआ है.