राजगढ़।राजगढ़ जिले में आज एक युवा नेता पर एसडीएम के द्वारा की गई कार्रवाई के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया. जगह-जगह तहसील कार्यालय में ज्ञापन सौंपा गया. प्रदर्शनकारियों की मांग है कि, ब्यावरा एसडीएम को जल्द से जल्द हटाया जाए, साथ ही युवा नेता पर की गई कार्रवाई को जल्द से जल्द निरस्त किया जाए. ब्यावरा एसडीएम संदीप अस्थाना को हटाकर सारंगपुर एसडीएम बनाया गया है, तो वहीं रोशनी वर्धमान को सारंगपुर एसडीएम से हटाकर ब्यावरा एसडीएम बनाया गया है. इस ट्रांसफर को युवा नेताओं के प्रदर्शन से जोड़कर देखा जा रहा है.
युवा नेता पर एसडीएम की कार्रवाई के खिलाफ राजगढ़ में विरोध प्रदर्शन - youth leader protest
राजगढ़ जिले में आज एक युवा नेता पर एसडीएम के द्वारा की गई कार्रवाई के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया. जगह-जगह तहसील कार्यालय में ज्ञापन सौंपा गया. प्रदर्शनकारियों की मांग है कि, ब्यावरा एसडीएम को जल्द से जल्द हटाया जाए, साथ ही युवा नेता पर की गई कार्रवाई को जल्द से जल्द निरस्त किया जाए.
विरोध प्रदर्शन
ये है मामला
ब्यावरा एसडीएम संदीप अस्थाना द्वारा अमित शर्मा के खिलाफ सीआरपीसी की धारा 110 के अंतर्गत कार्रवाई की गई थी. जिसके तहत उन्होंने कहा था कि, थाना प्रभारी ब्यावरा सिटी द्वारा की गई अनुशंसा पर युवा नेता अमित शर्मा पर कार्रवाई करते हुए उन्होंने नोटिस जारी किया था, जिसमें कहा गया था कि, 'आपको स्वतंत्र छोड़ा जाना जनहित में नहीं है, क्यों ना आगामी 1 वर्ष तक सदाचार बनाए रखने हेतु आपसे दस हजार रुपए का बंद पत्र में प्रतिभूति लिया जाए.