राजगढ़।लॉकडाउन के दौरान प्रशासन ने लोगों को घर से नहीं निकलने के सख्त निर्देश दिए हैं, बावजूद इसके नरसिंहगढ़ में आज लोगों ने किराना से लेकर जनरल स्टोर और रेडिमेड दुकानें भी खोली. जिसकी जानकारी मिलते ही प्रशासन ने तुरंत बाजार में घूम-घूम कर हर एक दुकान बंद करवाई. साथ ही सबको समझाया कि आप लोग लॉकडाउन का पालन करें, नहीं तो कार्रवाई की जाएगी.
लोग नहीं कर रहे लॉकडाउन का पालन, SDM ने बंद कराई खुली दुकानें - lockdown
राजगढ़ के नरसिंहगढ़ में SDM सिदार्थ जैन तहसीलदार राजेंद्र शर्मा के साथ पूरे शहर का भ्रमण किए और बाजार में खुली सभी दुकानों को बंद करावाया.
SDM ने घूम-घूमकर बंद कराई दुकानें
बाजार में खुली दुकानों में न तो लॉकडाउन का पालन हो रहा था और न ही सोशल डिस्टेंस का, जिसे ध्यान में रखते हुए SDM सिदार्थ जैन ने तहसीलदार राजेंद्र शर्मा के साथ पूरे शहर में घूम-घूमकर दुकानें बंद कराई और लोगों को समझाइश दी. प्रशासन का कहना है कि जल्द ही गाइडलाइन जारी की जाएगी, जिसके मुताबिक ई-दुकान को खुलवाने के आदेश जारी किए जाएंगे.
Last Updated : Apr 25, 2020, 3:31 PM IST