मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पर्यटक नहीं ले सकेंगे जलप्रपात का आनंद, एसडीएम ने लगाया प्रतिबंध - Rajgarh waterfall tourism ban

राजगढ़ में बारिश को देखते हुए एसडीएम ने नरसिंहगढ़ ने इलाके के सभी जलप्रपात पर पर्यटकों के आवागमन पर रोक लगा दी है.

SDM bans waterfall tourism in Rajgarh
जलप्रपात पर्यटन

By

Published : Aug 23, 2020, 1:09 PM IST

राजगढ़। राजगढ़ जिले में भी शुक्रवार रात से ही लगातार बारिश हो रही है. जिससे जिले के कई नदी-नाले उफान पर आ गए हैं. वहीं लगातार हो रही बारिश को देखते हुए एसडीएम ने नरसिंहगढ़ ने इलाके के सभी जलप्रपात पर पर्यटकों के आवागमन पर रोक लगा दी है. एसडीएम ने आदेश जारी कर कहा है कि इसका उल्लंघन करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

पर्यटक नहीं ले सकेंगे जलप्रपात का आनंद

राजगढ़ जिले में कलेक्टर ने धारा 144 लगा रखी है, जिसके चलते पर्यटकों का मालवा का मिनी कश्मीर कहा जाने वाला नरसिंहगढ़ में प्राकृतिक सौंदर्य का दर्शन करना नहीं हो पाएगा. प्रशासन के आदेश के बाद छोटा महादेव, हाथी कुंड, मोती कुंड, गऊ घाटी, नादिया पानी, गुप्तेश्वर महादेव, चूर पानी, परशुराम तालाब, छोटा तालाब आदि स्थानों को प्रतिबंधित कर दिया गया है.

जलप्रपात

मालवा का कश्मीर कहे जाने वाले राजगढ़ जिले के नरसिंहगढ़ में बीते दो दिनों में बादल जमकर बरसे हैं, जिस कारण यहां के तमाम झरने और पर्यटन स्थल फिर से आबाद हो गए हैं. यहां राजगढ़ ही नहीं आस-पास के जिलों से भी पर्यटक प्रकृति का आनंद लेने पहुंच रहे थे, लेकिन अब प्रशान ने इस पर पाबंदी लगा दी है.

जलप्रपात

ABOUT THE AUTHOR

...view details