मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जिसने जनता के साथ विश्वासघात किया वो क्या सड़क पर उतरेंगे : सिंधिया - कृषि कानून

सीएम शिवराज और सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया सुरेश सोनी की मां को श्रद्धांजलि देने राजगढ़ पहुंचे. जहां सिंधिया ने कमलनाथ और कांग्रेस पर निशाना साधा.

CM and Scindia
सीएम और सिंधिया

By

Published : Jan 7, 2021, 3:28 PM IST

राजगढ़।मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सहसरकार्यवाह सुरेश सोनी की माता का निधन 1 जनवरी को हो गया था. उनको श्रद्धांजलि देने के लिए कई प्रमुख नेता लगातार राजगढ़ पहुंच रहे हैं. इसी क्रम में सीएम शिवराज, बीजेपी सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया और मंत्री गोपाल भार्गव राजगढ़ पहुंचे.

राजगढ़ पहुंचे सीएम-सिंधिया

सीएम, सिंधिया और मंत्री ने सुरेश सोनी की माता को श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान सिंधिया ने कांग्रेस द्वारा किसान कानून के विरोध में आंदोलन करने की बात को लेकर कमलनाथ पर निशाना साधा. सिंधिया ने कहा कि कमलनाथ और उनकी सरकार ने किसानों के साथ पूरी तरह से विश्वासघात किया है. वह कमलनाथ सड़कों पर उतरेंगे जिसने विश्वासघात किया है, यह खेल कांग्रेस पार्टी और कमलनाथजी ने बहुत बार खेल लिया है. अब किसान उनको अच्छी तरह से जान चुका है.

कांग्रेस ने किया है आंदोलन का ऐलान

बता दें कांग्रेस में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए 16 जनवरी से छिंदवाड़ा से किसान आंदोलन की शुरुआत करने की बात कही है. राजभवन का भी घेराव करने का कांग्रेस ने ऐलान किया है. इसी को लेकर आज ज्योतिरादित्य सिंधिया ने उन पर पलटवार किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details