राजगढ़।कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है, जिसे देखते हुए एहतियात के तौर पर राजगढ़ जिले के सारंगपुर नगर की सीमाओं को सील कर दिया गया है. शासन- प्रशासन अचानक हरकत में आए और नगर की भेरूदरवाजा रोड की सीमा, किला गेट, गांधी चौक की सीमा, वही जामा मस्जिद के सामने हाट मंडाई, सदर बाजार की सीमा, सहित अन्सारी मोहल्ले में भी एहतियात के तौर पर एसडीएम प्रथम कौशिक के निर्देशानुसार नगर पालिका सीएमओ महेश सक्सेना की टीम द्वारा सील किया जा रहा है.
राजगढ़ः एसडीएम के आदेश पर कई इलाकों को किया गया सील - Sarangpur Nagar
राजगढ़ जिले के सारंगपुर नगर की सीमाओं को एहतियात के तौर पर सील कर दिया गया है. ये कार्रवाई एसडीएम प्रथम कौशिक के निर्देशानुसार नगर पालिका सीएमओ महेश सक्सेना की टीम द्वारा की गई.
सारंगपुर नगर की सीमाओं को किया गया सील
नगर में कुछ लोगों को क्वारंटाइन किया गया है, वहीं कुछ व्यक्ति रेड जोन से नगर में आए थे, जिसके बाद उन्हीं में से दो व्यक्तियों को राजगढ़ जांच के लिए भेजा गया है. निजी क्लीनिक के संचालक को सांस में तकलीफ होने के बाद राजगढ़ भेजा गया था. राजगढ़ से उन्हें भोपाल निजी अस्पताल में रेफर किया गया है, जहां उनकी रिपोर्ट आना बाकी है. फिलहाल दोनों मरीजों का उपचार अभी जारी है.
Last Updated : May 5, 2020, 11:05 AM IST