मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन ने चलाया जागरूकता अभियान

राजगढ़ में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए प्रशासन सतर्क है, लोगों को संक्रमण से बचने के लिए लगातार जागरूक किया जा रहा है. इसी बीच कुरावर में 28 लोगों के सैंपल लिए गए हैं.

corona sampling
कोरोना जांच के लिए सैंपल लिए गए

By

Published : Jul 30, 2020, 10:36 PM IST

राजगढ़। जिले के नरसिंहगढ़ में बड़ी संख्या में कोरोना जांच के लिए लोगों के सैंपल लिए जा रहे हैं. गुरुवार को कुरावर के वार्ड नंबर- 8 मस्जिद मोहल्ले में 75 लोगों की लिस्टिंग की गई, जिनमें से 28 लोगों के सैंपल लिए गए. कुरावर में पहली महिला पॉजिटिव आने के बाद इलाके को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है.

महिला के पाॅजिटिव आने के बाद से ही क्षेत्र से लगातार सैंपलिंग जारी है. अब तक करीब 12 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं. इसके चलते नगर परिषद द्वारा भी लगातार सैनिटाइजर का छिड़काव किया जा रहा है. इसके साथ ही साफ- सफाई का विशेष ध्यान रखा जा रहा है. नगर परिषद के कर्मचारी कंटेनमेंट जोन में रह रहे लोगों के खाने पीने की व्यवस्था में लगे हुए हैं.

पुलिस- प्रशासन द्वारा भी लगातार निगरानी की जा रही है. नगर पंचायत परिषद कुरावर द्वारा लगातार साफ- सफाई और सेनेटाइज किया जा रहा है. प्रदेशभर में लगातर बढ़ते संक्रमण को देखते हुए प्रशासन लगातार सतर्क है, कोरोना से लड़ने के लिए लोगों को जागरुक किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details