राजगढ़। मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले में धनतेरस पर बाजारों में रौनक देखने को मिली. भारी संख्या में शहरवासी खरीदारी के लिए बाजार पहुंचे. इस दौरान सबसे ज्यादा खुशी जिले के कुम्हारों के चेहरे पर देखने को मिली. दीवाली पर लोग अपने घरों को अलग-अलग तरह से सजाते हैं, इस सजावट में सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण स्थान रखने वाले मिट्टी के दीपक भी इस बार लोग बढ़-चढ़कर खरीद रहे हैं.
प्रदेश के जिलों में प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा कुम्हारों के लिए विशेष प्रयोजन किया है. मिट्टी के दीपक का उपयोग बढ़ाने के लिए कलेक्टरों द्वारा आदेश पारित किया गया था. साथ ही कुम्हारों सभी शुल्क नहीं लेने के लिए नगर पालिका सहित पंचायतों को आदेश दिया था. प्रशासन ने लोगों से अपील की थी कि ज्यादा से ज्यादा मिट्टी से बने दीपक और बर्तन खरीदें, जिससे गरीब कुम्हारों की आमदनी में बढ़ोतरी हो सके.