मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

प्राचीन मंदिरों में से एक है साका श्याम मंदिर, यहां मौजूद हैं भगवान विष्णु के दस अवतार - Ten Avatars of Lord Vishnu exist together

नरसिंहगढ़ से 15 किलोमीटर दूर स्थित भगवान विष्णु का साका श्याम मंदिर सबसे प्रसिद्ध और प्राचीन माना जाता है. जहां भगवान विष्णु के दस अवतार एक साथ मौजूद हैं. जानिए मंदिर का महत्व.

Saka Shyam Temple has ten incarnations of Lord Vishnu in rajgarh
साका श्याम मंदिर

By

Published : Jun 30, 2020, 2:31 PM IST

Updated : Jul 1, 2020, 10:52 AM IST

राजगढ़।नरसिंहगढ़ से 15 किलोमीटर दूर स्थित भगवान विष्णु का साका श्याम मंदिर सबसे प्रसिद्ध और प्राचीन माना जाता है. जहां भगवान विष्णु के दस अवतार एक साथ मौजूद है. जिनका एक अलग ही महत्व है, ये मंदिर राजगढ़ जिले के साथ पूरे मध्यप्रदेश के प्रमुख तीर्थ स्थलों में अपना स्थान रखता है.

राजगढ़ जिले के पार्वती नदी पर बसा एक छोटा सा गांव साका श्याम है. जो भगवान विष्णु के मंदिर के कारण पूरे मध्यप्रदेश में प्रसिद्ध है. कहा जाता है कि, दिल्ली के बादशाह अकबर ने अपने सलाहकार हाजी अली को यहां पर आक्रमण करने के लिए भेजा था. मुगल सैनिकों से मुठभेड़ के दौरान राजा श्याम सिंह वीरगति को प्राप्त हो गए थे.

साका श्याम मंदिर

पति के प्रेम में बनवाया खूबसूरत मंदिर

साका श्याम जी मंदिर का निर्माण राजा श्याम सिंह की पत्नी रानी भागीरथी ने अपने पति की याद में 16-17वीं में करवाया था. जिसके बाद से इस खूबसूरत मंदिर को राजा और रानी की प्रेम की निशानी माना जाता है. इस मंदिर इतिहास की दृष्टि से भी काफी महत्व दिया गया है. बताते हैं कि इसमें पंद्रह सौ देवी-देवताओं की मूर्तियां बनी हुई हैं.

भगवान विष्णु के दस अवतार के साथ विराजमान है कई भगवान

इस मंदिर में मालवीय और राजस्थानी शैली का प्रभाव देखने को मिलता है, जहां दीवारों पर काफी सुंदर चित्र उकेरे गए हैं और अच्छी तरह से नक्काशीदार पत्थर और ईंटों द्वारा इस मंदिर का निर्माण किया गया है. इस मंदिर भगवान विष्णु के दसों अवतार का वर्णन एक साथ देखने को मिलता है. जिसमें मत्स्य अवतार से लेकर कल्कि अवतार तक भगवान विष्णु के समस्त अवतारों का वर्णन किया गया है.

भगवान विष्णु के दस अवतार

  1. मत्स्य
  2. कूर्म
  3. वराह
  4. नरसिंह
  5. वामन
  6. परशुराम
  7. राम
  8. कृष्ण
  9. बुद्ध
  10. कल्कि

राजस्थान के कई प्रसिद्ध मंदिरों का मिलता है वर्णन

भगवान विष्णु के प्रसिद्ध मंदिर में भगवान शिव और ब्रह्मा के बारे में भी बताया गया है. वहीं राजस्थान के प्रसिद्ध कई मंदिरों के बारे में भी इस मंदिर में चित्रण किया गया है, जहां राजस्थान के प्रसिद्ध तीर्थ रामदेवरा का वर्णन मिलता है. राजगढ़ जिले के इस मंदिर को भगवान विष्णु का अनोखा मंदिर माना जाता है.

प्रकृति की गोद में बसा है साका श्याम मंदिर

भगवान विष्णु का साका श्याम मंदिर प्रकृति की गोद में बसा हुआ है, यहां पर ना सिर्फ मंदिर की खूबसूरती देखने को मिलती है, बल्कि हर साल हजारों पर्यटक यहां मंदिर की खूबसूरती नक्काशी और भगवान के दर्शन करने के लिए आते हैं.

ऐसे पहुंचे मंदिर तक

मंदिर राजगढ़ जिले के नरसिंहगढ़ से 15 किलोमीटर दूर साका श्याम जी गांव मे स्थित है, जहां नरसिंहगढ़ से सड़क मार्ग के माध्यम से पहुंचा जा सकता है.

Last Updated : Jul 1, 2020, 10:52 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details