राजगढ़।मध्य प्रदेश की 28 सीटों पर होने वाले उपचुनाव में अब सिर्फ 2 दिनों का समय बाकी रह गया है और कल से जहां प्रचार-प्रसार पूर्णता: थम जाएगा. इसके 3 नवंबर को सभी प्रत्याशियों की किस्मत वोटिंग मशीन में कैद हो जाएगी. इससे पहले सभी पार्टी के प्रत्याशी अपना पूरा दमखम लगा रहे हैं और इसी को लेकर आज ब्यावरा में कांग्रेस के स्टार प्रचारक सचिन पायलट जनसभा करने पहुंचे.
सभा को संबोधित करते हुए राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने सीएम शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधा. सचिन पायलट ने कहा कि 15 साल के लंबे अंतराल के बाद जनता ने कांग्रेस पार्टी को बहुमत दिया और कांग्रेस पार्टी की सरकार बनाई थी. 15 साल तक मुख्यमंत्री रहने के बाद भी शिवराज सिंह चौहान का पेट नहीं भरा. जबकि जनता ने उन्हें घर बिठा दिया था.
मध्यप्रदेश में सबसे ज्यादा किसानों ने की आत्महत्य़ा
सचिन पायलट ने कहा कि जनता ने शिवराज से जनादेश वापस ले लिया ता लेकिन शिवराज सिंह चौहान ने फिर से तिगड़म बिठाकर पीछे के दरवाजे से आगे आकर मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठ गए. किसानों को लेकर सचिन पायलट ने कहा कि अब सवाल यह उठता है कि आप इतने समय तक मुख्यमंत्री रहे और आप हमेशा किसानों की बात करते हैं. मध्य प्रदेश वह प्रदेश है जिसमें सबसे ज्यादा किसानों ने आत्महत्या की है. सचिन पायलट ने शिवराज पर आरोप लगाते हुए कहा कि मंदसौर के अंदर किसानों पर गोलियां चलाई थी. इस दौरान किसानों का खून सड़कों पर बहा था. जिसके बाद किसान न्याय के लिए दर-दर भटकता रहा.