राजगढ़। इस समय लॉकडाउन के चलते चारों तरफ सन्नाटा पसरा हुआ है. लोग घरों से बाहर नहीं निकल रहे. इस सन्नाटे में जिले के खिलचीपुर में एक निर्दयी मां ने अपने नवजात बच्चे को रोड पर फेंक दिया. वहीं जब वहां से गुजर रहे लोगों ने बच्चे को रोता देखा तो पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची 108 एंबुलेंस और पुलिस की टीम ने उसे उठाया और आशा कार्यकर्ता सावित्री बाई के सहयोग से पहले खिलचीपुर अस्पताल लेकर गये. जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद राजगढ़ एसएनसीयू के लिए रेफर किया गया.
कलयुगी मां ने नवजात को सड़क पर फेंका, कुछ ही घंटे पहले हुआ था जन्म - mother threw her newborn child on the road
राजगढ़ के खिलचीपुर में एक निर्दयी मां अपने नवजात बच्चे को रोड पर फेंक दिया. जिसके बाद पुलिस और 108 एंबुलेंस की मदद से उसे अस्पताल लाया गया. जहां इलाज के बाद उसकी हालात ठीक बताई जा रही है.
नवजात बच्चे को कलयुगी मां ने सड़क पर फेंका
फिलहाल बच्चे का इलाज पुलिस की मौजूदगी में राजगढ़ में चल रहा है और बच्चें की अब स्थिति सामान्य बताई जा रही है.बच्चे के इस तरह मिलने के बाद दो लोगों ने बच्चे को गोद लेने की भी इच्छा जाहिर की है. बता दे की बच्चे को इस दुनिया में आये कुछ घंटे ही बीते थे, कि उसकी निर्दयी मां ने उसे सड़क किनारे अकेला छोड़ दिया और खुद वहां से चली गयी.