मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नायब तहसीलदार पर हमले के बाद हड़ताल पर बैठा राजस्व संघ

सोमवार से राजस्व अधिकारी, तहसीलदार और नायब तहसीलदार अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं. उन्होंने सतना और अनूपपुर में हुई घटनाओं को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम ज्ञापन सौंपा और कार्रवाई की मांग की है.

Revenue Association Rajgarh
राजस्व संघ राजगढ़

By

Published : Dec 28, 2020, 9:13 PM IST

राजगढ़।मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले में आज राजस्व अधिकारी, तहसीलदार और नायब तहसीलदार अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं. उन्होंने सतना और अनूपपुर में हुई घटनाओं को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम ज्ञापन सौंपा और कार्रवाई की मांग की है.

हमले के बाद हड़ताल पर बैठा राजस्व संघ

सतना जिले की तहसील उचेहरा में नायब तहसीलदार शैलेंद्र बिहारी शर्मा के ऊपर जानलेवा हमला हुआ था. अधिकारियों की मांग है कि नामजद आरोपी को बिना देर लगाए गिरफ्तार किया जाए. इसके साथ अनूपपुर जिले के कोतमा में अनुविभागीय अधिकारी, तहसीलदार एवं तहसील के कर्मचारियों के साथ अभद्र व्यवहार करने वाले और कानून को तोड़ने वाले अभिभावक रमेश गुप्ता के ऊपर प्राथमिकी दर्ज कराए जाने की मांग की है. अधिकारियों ने दोनों ही मामलों में कार्रवाई नहीं होने के बाद नाराजगी जताई है. जिसके बाद राजस्व संघ अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहा है.

सीएम के नाम ज्ञापन

तहसीलदार अशोक सेन ने बताया कि अनिश्चितकालीन हड़ताल की जानकारी पहले ही दी जा चुकी है. उन्होंने कहा कि जब तक दोनों ही मामलों में कार्रवाई नहीं होती है जब तक काम का बहिष्कार करते हुए हड़ताल पर रहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details