राजगढ़। जहां एक तरफ शिक्षा के स्तर को बढ़ाने के लिए प्रदेश सरकार बड़े- बड़े दावे कर रही है, तो वही दूसरी तरफ शिक्षा विभाग की गंभीर लापरवाही उन दावों को मुंह चिढ़ाती नजर आ रही है. विभाग के कुछ अधिकारी लगातार अपनी मनमानी कर रहे हैं और ना सिर्फ बच्चों की पढ़ाई का नुकसान कर रहे हैं, बल्कि उनके भविष्य के साथ भी खिलवाड़ किया जा रहा है. ऐसा ही एक मामला उस वक्त सामने आया, जब ईटीवी भारत की टीम ने स्कूलों का रियलिटी चेक किया, पाया गया कि जूनापानी स्कूल में 7 शिक्षक पदस्थ हैं पर उनमें से 2 शिक्षक क्लास टीचर होते हुए भी लगातार अटैचमेंट पर जिला मुख्यालय में पदस्थ हैं.
टीचरों के अटैचमेंट के चलते होती है छात्रों की पढ़ाई प्रभावित
बता दें कि जूनापानी में पदस्थ शिक्षक दुलीचंद कुसुम लगभग अटैचमेंट पर ही रहते हैं, वो लगातार किसी ना किसी वजह से जिला मुख्यालय पर पदस्थ रहते हैं. जिसके चलते स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों की पढ़ाई लगातार प्रभावित हो रही हैं. टीचर दुलीचंद कुसुम जिला मुख्यालय पर गैर शैक्षणिक कार्य की पूर्ति के लिए अटैच किए गए हैं. वहीं कुछ महीनों पहले साइकिल वितरण के लिए मुख्यालय पर अटैचमेंट पर थे और उससे पहले वो चुनाव की प्रक्रिया में जिला मुख्यालय पर अटैच किए गए थे. इस बार कोई अधुरे गैर शैक्षणिक कार्य के लिए दोनों टीचरों को जिला मुख्यालय पर अस्थाई रूप से अटैच किया गया हैं.