मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

क्राईम एंड क्रिमिनल ट्रैकिंग नेटवर्क सिस्टम में राजगढ़ का बेहतरीन प्रदर्शन,चार पुलिस थाने टॉप 10 में शामिल - Crime and Criminal Tracking Network System

राजगढ़ के थानों ने क्राईम एंड क्रिमिनल ट्रैकिंग नेटवर्क सिस्टम योजना के तहत उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर जिले के थाने टॉप 10 में शामिल हुए है.

चार पुलिस थाने टॉप 10 में शामिल

By

Published : Nov 23, 2019, 5:02 AM IST

राजगढ़। मध्यप्रदेश में क्राईम एंड क्रिमिनल ट्रैकिंग नेटवर्क सिस्टम योजना के तहत उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर राजगढ़ जिले बड़ी उपलब्धि मिली है. इस योजना में राजगढ़ को पूरे मध्यप्रदेश में प्रथम स्थान हासिल हुए. बेहतर प्रदर्शन करने और अपराधियों को जल्द पकड़ने के मामले में जिले चार पुलिस थाने टॉप 10 में शामिल है. एडिशनल एसपी नवल सिंह सिसोदिया ने टॉप 10 में शामिल होने पर सभी पुलिस थानों की सराहना की है.

एडिशनल एसपी नवल सिंह ने की तारीफ

बता दें कि जिले का सारंगपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाला पचोर थाना पूरे मध्यप्रदेश के 1 हजार 85 थानों में से 86.3 अंक लेकर प्रथम स्थान पर आया है. वही सारंगपुर थाना 86.3 अंक लेकर तीसरे स्थान पर, 81.73 अंकों के साथ जीरापुर थाना छठें स्थान पर और 80.48 अंकों के साथ लीमा चौहान थाना आठवें स्थान पर आया है.

चार पुलिस थाने टॉप 10 में शामिल


वहीं जिले के कई थानों ने भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए टॉप 50 में जगह बनाई है. इस बारे में एडिशनल एसपी नवल सिंह सिसोदिया ने बताया कि यह हमारे लिए बड़ी उपलब्धि है. उन्होनें पुलिसकर्मियों की भी जमकर तारीफ की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details