मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एक जून से Unlock होगा Rajgarh, जिले में संक्रमण दर पहुंचा शून्य के नजदीक - Rajgarh will be unlocked from June 1

राजगढ़ जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार घट रही है. संक्रमण दर पांच प्रतिशत कम होने के कारण एक जून से जिले को प्रशासन द्वारा अनलॉक करने की तैयारियां पूरी कर ली गई है.

Corona infection rate continuously decreasing in Rajgarh
राजगढ़ में लगातार घट रहा कोरोना संक्रमण दर

By

Published : May 31, 2021, 12:53 PM IST

राजगढ़।मध्य प्रदेश में कई जिलों में लगातार कोरोना संक्रमण की दर में गिरावट देखने को मिल रही है. साथ ही कई जिलों में यह दर शून्य के नजदीक भी पहुंच गई है. वहीं राजगढ़ जिले भी कोरोना पर अब लगभग काबू पा लिया गया है. बीते शनिवार और रविवार को संक्रमण दर 1 प्रतिशत से भी कम रहा, रविवार को हुई 876 जांच रिपोर्ट में सिर्फ दो ही कोरोना मरीज पाए गए हैं.

एक जून से होगी अनलॉक प्रक्रिया शुरू

मध्यप्रदेश में संक्रमण के मामले में राजगढ़ जिला भी उन जिलों में शामिल है जहां पर लगातार संक्रमण दर 5 प्रतिशत से नीचे चल रहा है. वहीं अब 1 जून से अनलॉक की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. जिसे लेकर क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक कर अनलॉक की गाइडलाइन तय की गई. जिसके तहत व्यवसाय की दुकानों के खुलने का समय भी तय किया गया है और साथ ही अन्य गतिविधियों को भी संचालित करने के लिए आपदा प्रबंधन की बैठक ली गई थी.

355 संक्रमित मरीजों का इलाज जारी

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अभी तक जिले में 8 हजार 504 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. वहीं इनमें से 8 हजार 35 लोग स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज भी किए जा चुके हैं. जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या 355 है, जिनका अलग-अलग अस्पतालों में इलाज जारी है. वही आज जिले में कुल 39 लोगों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details