राजगढ़। मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में एक दर्दनाक हादसे में बुजुर्ग महिला और उसकी 2 पोतियों की मौत हो गई. थाना कोतवाली से मिली जानकारी के अनुसार राजगढ़ शहर से थोड़ी दूरे किशनपुरिया गांव बसा हुआ है. इसी गांव के पास वाले तालाब में हादसा हुआ है. पुलिस ने बताया कि हीरापुर गांव की रहने वाली प्रेमबाई तंवर अपनी दो पोती पिंकी (11) और रवीना (7) के साथ भैंस को चराने गई थीं. प्रेमबाई की पोतियां थोड़ी दूरी पर खेलने चली गई और दादी प्रेमबाई पेड़ की छांव में बैठ गई.
भैंसों के पीछे तालाब में उतर गईं बच्चियां: इस दौरान भैंसे तालाब में चली गईं. यह देखकर दोनों बच्चियां भी तालाब में उतर गईं, और भैंसों को घेरकर लाने की कोशिश में गहरे पानी में चली गई और डूबने लगी. डूबते हुए उन्होंने शोर भी मचाया. दोनों बच्चियों को चिल्लाते देख उनकी दादी प्रेमबाई उन्हें बचाने के लिए तालाब में कूद गई और तीनों की डूबने से मौत हो गई. थाेड़ी देर में एक छोटा बच्चा मौके पर पहुंचा तो उसे दादी की साड़ी तालाब में तैरती दिखाई दी. तब वह भागकर पास में काम रहे मजदूर और परिजनों के पास पहुंचा और उन्हें सूचना दी कि तालाब में एक साड़ी तैर रही है. लोग मौके पर पहुंचे और आसपास के ग्रामीणों को बुला लिया. सभी ने मिलकर तालाब से शव बाहर निकाले.
पूर्व सरपंच के परिवार के लोग थे मृतक: जानकारी में सामने आया कि डूबने वाली महिला ग्राम पंचायत कालीतलाई के पूर्व सरपंच देवसिंह तंवर की पत्नी थी और दोेनों बच्चियां उनकी पोतियां. घटना का पता लगने के बाद गांव मे चीख पुकार मच गई. सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल में भिजवा दिया. तीनों शवों का पोस्टमार्टम करने के बाद शव परिजनों को सौंप दिए.