राजगढ़।मध्य प्रदेश के राजगढ़ में दलित की बेटी की बारात आना दबंगों को रास नहीं आया तो उन्होंने पथराव कर दिया। पुलिस को हालात पर काबू पाने के लिए आंसू गैस के गोले तक छोड़ने पड़े। इस मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार, जीरापुर थाने के पिपलिया कलां गांव में शनिवार की रात को एक दलित परिवार की बेटी की बारात आई थी। दो दिन पहले भी इसी परिवार में लड़की की बारात आई थी। पुलिस के जवान पहले से ही तैनात थे। उसके बावजूद दूसरी बारात आने से पहले ही कुछ युवकों ने पत्थर चलाए। इस मौके पर पुलिस बल को बढ़ाया गया, उसके बाद भी पथराव किया गया। इस पर पुलिस को आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े।
राजगढ़ में दलित की बेटी की बारात पर पथराव, आंसू गैस के गोले दागे, 5 गिरफ्तार - मध्य प्रदेश में दलितों पर अत्याचार
उज्जैन के बाद अब राजगढ़ में दलित लड़की की बारात को लेकर बखेड़ा खड़ा हो गया है. यहां एक बेटी की बारात आने पर दबंगों ने पथराव किया. पुलिस ने हालात पर काबू पाने के लिए हल्का बल प्रयोग किया.
राजगढ़ में दलित बेटी की बारात पर पथराव
राजगढ़ के पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने आईएएनएस को बताया कि पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि विवाद की वजह क्या है, मगर पथराव करने के मामले में 23 लोगों पर प्रकरण दर्ज किया गया है। इनमें से पांच की गिरफ्तारी भी हो चुकी है। (rajgarh police used tear gas on stone palters) (Dalit girl procession Rajgarh)
--आईएएनएस