राजगढ़। कोरोना वायरस के बढ़ते कहर को देखते हुए पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने लोगों से अपील की है कि सुरक्षा के मद्देनजर वे लॉकडाउन के नियमों का पालन करें. घर में रहें. बिना वजह घर से बाहर न निकलें. घर पर रहकर पुलिस का सहयोग करें. जरुरत की सामग्री लोगों तक पहुंचा दी जाएगी.
एसपी की अपील, हम आपके घर तक पहुंचाएंगे सामान, घर से बाहर ना निकलें - rajgarh
प्रदेश में कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए राजगढ़ पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने लोगों से घरों में रहने की अपील है.
पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा
बता दें शहर के चप्पे-चप्पे पर पुलिस मुस्तैद है. शहर में सब्जी, मेडिकल शॉप के नंबर सर्कुलेट किए जा रहे हैं, ताकि लोगों को उनके घरों पर जरुरी सामान मुहैया कराया जा सके.