राजगढ़। मिशन इंद्रधनुष के अंतर्गत पहले चरण के टीकाकरण की सर्वेक्षण सूची डब्ल्यूएचओ ने जारी कर दी है, जिसमें राजगढ़ को प्रदेश में पहला स्थान मिला है. 2 दिसंबर से 12 दिसंबर तक पहले चरण के कार्यक्रम में राजगढ़ ने इंद्रधनुष अभियान के तहत सबसे ज्यादा महिलाओं और बच्चों को टीके लगाए हैं.
टीकाकरण में दूसरे नंबर पर राजगढ़, WHO की सर्वेक्षण सूची जारी - राजगढ़ न्यूज
मिशन इंद्रधनुष के अंतर्गत टीकाकरण में राजगढ़ को प्रदेश में दूसरा स्थान मिला है. हाल ही में डब्ल्यूएचओ ने इस लिए एक सर्वेक्षण किया था.
जिला चिकित्सा अधिकारी केके श्रीवास्तव ने बताया कि प्रथम चरण के इंद्रधनुष अभियान में जिले के छूटे बच्चे और गर्भवती महिलाओं को टीके लगाए गए हैं, जिसमें जिले के करीब 2900 बच्चे और 662 गर्भवती महिलाएं शामिल हैं. जिले को दूसरा स्थान काम की रैंकिंग के आधार पर दिया गया है.
बता दें कि इंद्रधनुष अभियान शिशुओं, गर्भवती महिलाओं को बीमारियों से बचाने के लिए और उनकी सुरक्षा करने के लिए चलाया जाता है. अभियान का मुख्य लक्ष्य शिशु और मातृ मृत्यु दर को रोकना है. अभियान के तहत ऐसे स्थानों को चिन्हित कर वहां शिविर लगाकर बच्चों और गर्भवती महिलाओं को टीके लगाए जाते हैं.