राशन कालाबाजारी के खिलाफ कार्रवाई में राजगढ़ दूसरे स्थान पर - CM SHIVRAJ
राजगढ़ जिले के अधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये समीक्षा बैठक की.
राजगढ़।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो कान्फ्रेसिंग के जरिये जिलों के कामों की मासिक समीक्षा की. समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री चौहान द्वारा अधिकारियों को निर्देशित किया गया. मुख्यमंत्री ने हितग्राहियों को खाद्यान्न वितरण और खाद्यान्न माफिया के विरुद्ध कार्रवाई की समीक्षा के दौरान निर्देश दिए कि गरीब व्यक्ति को राशन समय पर मिलना सुनिश्चित किया जाए. राशन की काला बाजारी और गड़बड़ी करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की जाए. बता दें कि राजगढ़ जिले में फरवरी महीने में ही माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की गई थी. वहीं कालाबाजारी के विरुद्ध कार्रवाई करने में राजगढ़ जिले को दूसरा स्थान मिला है.