राजगढ़। शासन के निर्देशों के अनुसार एक महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रैकिंग नेटवर्क एंड सिस्टम्स के तहत पूरे भारत में थाना स्तर पर पुलिस कार्रवाई को ऑनलाइन करने के उद्देश्य को निर्धारित किया गया था. देश के संपूर्ण प्रांतों में इस योजना का क्रियान्वयन किया जा रहा है, मध्यप्रदेश का राजगढ़ जिले में पूरे प्रदेश में अव्वल आया है.
क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रैकिंग नेटवर्क में राजगढ़ ने प्राप्त किया पहला स्थान - राजगढ़ न्यूज
शासन के निर्देश पर महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रैकिंग नेटवर्क एंड सिस्टम्स भारत में थाना स्तर पर पुलिस कार्रवाई को ऑनलाइन करने के उद्देश्य को निर्धारित किया था. जिसमें राजगढ़ ने पूरे प्रदेश में अव्वल स्थान प्राप्त किया है.
जहां प्रदेश के थानों में दर्ज होने वाले अपराधों का पंजीकरण सहित विवेचना को भी इस योजना के अंतर्गत ऑनलाइन किया जाना था, ताकि पूरी कार्रवाई को पेपरलेस किया जा सके. इसी योजना के तहत राजगढ़ पुलिस अधीक्षक ने अपनी टीम को आदेशित किया था कि, समस्त थाना प्रभारियों सहित जिले में कार्यरत सीसीटीएनएस सपोर्ट टीम समस्त कार्य शासन के निर्देशानुसार ऑनलाइन किया जाए. इसी क्रम में पूरे जिले की पुलिस ने यह काम किया और राजगढ़ पूरे प्रदेश में अव्वल रहा.
सीसीटीएनएस रैकिंग में राजगढ़ जिला लगातार पिछले 30 दिनों से टॉप कर रहा है, वहीं फिर से जिले के प्रथम आने पर आज पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने अपनी टीम का उत्साह वर्धन किया. और उन्हें प्रमाण पत्र देते हुए अपने समस्त टीम की सराहना की.