मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

राजगढ़ पुलिस की अनूठी पहल, बनाया मोबाइल कैफेटेरिया - lock down

लॉक डाउन के कारण राजगढ़ का पूरा पुलिस बल ड्यूटी में तैनात है. जिसको देखते हुए राजगढ़ पुलिस ने मोबाइल कैफेटेरिया की शुरूआत की है, जो ड्यूटी पर तैनात पुलिस जवानों को नाश्ता चाय मुहैया करा रही हैं.

Rajgarh Police's unique initiative, built mobile cafeteria for police personnels
राजगढ़ पुलिस ने बनाया मोबाइल कैफेटेरिया

By

Published : Apr 10, 2020, 9:30 PM IST

राजगढ़। कोरोना संक्रमण के चलते जिले में लॉकडाउन किया गया है और धारा 144 लागू है, जिसके कारण जिले का संपूर्ण पुलिस बल लगातार ड्यूटी में लगा हुआ है. पुलिसकर्मी दिन रात अपनी सेवाएं देकर कोरोना से जंग में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं.

क्षेत्र में ड्यूटी के दौरान कर्मचारी कभी-कभी बिना खाए पिए भी अपना कर्तव्य निभा रहे हैं. इसी को ध्यान में रखकर जिला पुलिस द्वारा क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर कानून व्यवस्था की स्थिति को संभाल रहे पुलिस कर्मचारियों के पास पहुंच कर उन्हें चाय और नाश्ता मिल सके इसलिए मोबाइल कैफेटेरिया की शुरुआत की गई है.

एक मोबाइल वाहन में चाय-नाश्ते की व्यवस्था करके क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर लगे पुलिसकर्मियों को चाय नाश्ता कराया जा रहा है. वहीं इसकी शुरुआत आज पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा द्वारा की गई और इस को सुचारू रूप से चालू रखने के लिए यातायात प्रभारी योगेंद्र मरावी को इसका दायित्व सौंपा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details