राजगढ़।पचोर शहर में 15 जुलाई को एक वारदात को अंजाम दिया गया था. वहीं उस मामले में पुलिस को सफलता हाथ लगी है और पुलिस ने उस मामले से जुड़े 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 3 किलो 200 ग्राम सोना, चांदी की ज्वैलरी और कुछ नगदी बरामद की है. पुलिस के मुताबिक बरामद किए गए सामान की कीमत एक करोड़ 53 लाख रुपए आंकी गई है.
राजगढ़ एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि 15 जुलाई को पचोर में चोरी की घटना हुई थी. घटना के पीछे केयर टेकर के रूप में आई अनुष्का ने अपने साथियों के साथ मिलकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. एसपी के मुताबिक केयर टेकर, राम गोयल की बेटी की देखभाल के लिए अनुष्का को अपने साथ दिल्ली से लेकर आई थी और वहीं अनुष्का बच्चे की देखभाल करती थी. जिसकी वजह से सभी लोगों को उसके प्रति सद्भावना थी. इस सद्भावना का फायदा उठाते हुए केयर केटर ने चोरी की घटना को अंजाम देने का प्लान बनाया था और जहां 13 और 14 जुलाई को अपने साथियों से उसने संपर्क किया था और वहीं 14 जुलाई की रात्रि में उसने खिचड़ी और ग्रीन टी में नशीला पदार्थ मिलाकर पूरे घर के सदस्यों को खिला दिया और सभी बेहोश हो गए जिसके बाद उसने पूरी घटना को अंजाम दिया.