मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

राजगढ़ पुलिस ने चोरी की वारदात का किया खुलासा, 10 आरोपी गिरफ्तार

राजगढ़ पुलिस ने चोरी का पर्दाफाश करते हुए 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 3 किलो 200 ग्राम सोना, चांदी की ज्वेलरी और कुछ नगदी बरामद की है.

10 accused of theft arrested
चोरी के 10 आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Jul 24, 2020, 8:43 PM IST

Updated : Jul 24, 2020, 9:39 PM IST

राजगढ़।पचोर शहर में 15 जुलाई को एक वारदात को अंजाम दिया गया था. वहीं उस मामले में पुलिस को सफलता हाथ लगी है और पुलिस ने उस मामले से जुड़े 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 3 किलो 200 ग्राम सोना, चांदी की ज्वैलरी और कुछ नगदी बरामद की है. पुलिस के मुताबिक बरामद किए गए सामान की कीमत एक करोड़ 53 लाख रुपए आंकी गई है.

चोरी के 10 आरोपी गिरफ्तार

राजगढ़ एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि 15 जुलाई को पचोर में चोरी की घटना हुई थी. घटना के पीछे केयर टेकर के रूप में आई अनुष्का ने अपने साथियों के साथ मिलकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. एसपी के मुताबिक केयर टेकर, राम गोयल की बेटी की देखभाल के लिए अनुष्का को अपने साथ दिल्ली से लेकर आई थी और वहीं अनुष्का बच्चे की देखभाल करती थी. जिसकी वजह से सभी लोगों को उसके प्रति सद्भावना थी. इस सद्भावना का फायदा उठाते हुए केयर केटर ने चोरी की घटना को अंजाम देने का प्लान बनाया था और जहां 13 और 14 जुलाई को अपने साथियों से उसने संपर्क किया था और वहीं 14 जुलाई की रात्रि में उसने खिचड़ी और ग्रीन टी में नशीला पदार्थ मिलाकर पूरे घर के सदस्यों को खिला दिया और सभी बेहोश हो गए जिसके बाद उसने पूरी घटना को अंजाम दिया.

गैंग के नेपाल से कनेक्शन

वहीं पुलिस मानकर चल रही है कि इन आरोपियों के कनेक्शन नेपाल से हो सकते हैं. और इन्होंने कई और भी अन्य घटनाओं को अंजाम दिया होगा. जहां इसमें एक अंतरराष्ट्रीय गिरोह का हाथ होने की आशंका जताई जा रही है और इन लोगों को रिमांड पर लेकर जल्द से जल्द और भी पूछताछ की जाएगी. वहीं पुलिस ने जहां एक और अच्छी पहल की है जहां उनको इसी दौरान गोयल परिवार द्वारा नाम में राशि देने की कोशिश की गई तो उन्होंने अपनी इनाम में मिली हुई राशि को कोविड-19 के इलाज के लिए दान की है.

Last Updated : Jul 24, 2020, 9:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details