राजगढ़। कोरोना काल में पुलिस लगातार सजग बनी हुई है, जहां कोरोना से बचाव के साथ-साथ पुलिस अपराधियों की धरपकड़ में भी लगी है. राजगढ़ जिले के सारंगपुर थाना क्षेत्र की पुलिस को सफलता हासिल हुई और उसने 8 साल से फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार किया है.
राजगढ़: 8 साल से फरार चल रहा आरोपी गिरफ्तार, न्यायालय में किया जाएगा पेश - absconding accused arrested in Rajgarh
कोरोना काल में पुलिस लगातार सजग बनी हुई है, जहां कोरोना से बचाव के साथ-साथ पुलिस अन्य अपराधियों को भी पकड़ने में लगातार प्रयास कर रही है.
अपहरण का आरोपी गिरफ्तार
आरोपी के ऊपर अपहरण से लेकर मारपीट और कई अन्य धाराओं में मामला दर्ज था. जो लगातार 8 साल से फरार चल रहा था, 8 साल से फरार आरोपी चंचल को सारंगपुर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर उज्जैन के दरगाह मंडी से गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही आरोपी को कल न्यायालय में पेश किया जाएगा.