मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नाना-नानी और नातिन के सिर के ऊपर से गुजरा ट्रक, दर्दनाक हादसे में तीनों की मौत - राजगढ़ में सड़क हादसे में नाना नानी नातिन की मौत

राजगढ़ जिले के ब्यावरा से लगे नेशनल हाईवे-3 पर दर्दनाक हादसे में नाना-ोनानी और नातिन की मौत हो गई. पीछे से आ रहा तेज रफ्तार कंटेनर तीनों के सिर के ऊपर से गुजर गया था.

दर्दनाक हादसे में तीनों की मौत
दर्दनाक हादसे में तीनों की मौत

By

Published : Aug 29, 2021, 6:06 PM IST

राजगढ़।जिले के ब्यावरा से लगे नेशनल हाईवे-3 पर एक दर्दनाक हादसा हुआ. आगरा-मुंबई हाईवे पर बाइक फिसलने के बाद एक बच्ची अपने नाना-नानी के साथ कंटेनर की चपेट में आ गई. इस दौरान हादसे में तीनों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं हादसे के बाद कंटेनर ड्राइवर मौके से फरार हो गया. जिसकी पुलिस ने तलाश शुरू कर दी है.

नानी-नानी और नातिन की सड़क हादसे में मौत

बताया जा रहा है कि ब्यावरा के पास काचरी गांव निवासी 53 साल के कालू पिता बंशीलाल विश्वकर्मा बाइक से भाटखेड़ी गांव में सत्संग में जा रहे थे. उनके साथ पत्नी रामकन्या बाई उम्र 50 साल और तीन साल की नातिन जीविका भी थी. तभी ब्यावरा बाइपास पर उनकी बाइक फिसली और पीछे से आ रहे कंटेनर ट्रक का पहिया ऊपर से गुजर गया. इस दौरान तीनों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं हादसे के बाद कंटेनर डाइवर मौके से गाड़ी छोड़कर फरार हो गया.

Janmashtami 2021: इस मंदिर में 100 करोड़ के आभूषणों से होता है राधा-कृष्ण का श्रृंगार

पुलिस कर रही आरोपी चालक की तलाश

दर्दनाक हादसे की जानकारी लगने के बाद पुलिस फौरन मौके पर पहुंची और तीनों के शव पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेजे. पुलिस ने कंटेनर ड्राइवर की तलाश भी शुरू कर दी है. घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि ब्यावरा बाइपास पर अचानक बाइक फिसलने से तीनों सड़क पर गिर गए थे. इनके गिरते ही पीछे से आ रहा तेज गति कंटेनर ट्रक ने इन्हें रौंद दिया, ट्रक का पहिया सिर के ऊपर से गुजर गया था.

नाना-नानी और नातिन के ऊपर से कंटेनर गुजर गया था. जिस वजह से हादसे में तीनों की मौके पर ही मौत हो गई है. आरोपी ड्राईवर वाहन छोड़कर भाग गया है, जिसकी तलाश हमने शुरू कर दी है.

- राकेश बिरामन, ASI, ब्यावरा देहात थाना

ABOUT THE AUTHOR

...view details