MP Election 2023: राजगढ़ में भाजपा ने पांचों सीटो पर उतारे पूर्व विधायक, नए चेहरों से किया परहेज, दो विधायको का कटा टिकट - मध्यप्रदेश न्यूज
बीजेपी ने पांचवी सूची जारी कर दी है. इस सूची मे प्रदेश 92 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए गए हैं. इससे पले जिले की 4 विधानसभा सीट पर बीजेपी ने पूर्व प्रत्याशियों को उम्मीदवार बनाया है इससे पहले एक पूर्व विधायक की घोषणा पहले ही की जा चुकी है.
राजगढ़।भारतीय जनता पार्टी ने शनिवार को अपनी पांचवी सूची जारी करते हुए 92 प्रत्याशियों की घोषणा की है. इसमे राजगढ़ जिले की शेष 4 विधानसभा सीटो पर पूर्व विधायको को प्रत्याशी बनाया है. इसके पूर्व में जारी की गई सूची में 1 विधानसभा से पूर्व विधायक की पहले ही घोषण की जा चुकी है. वहीं दो विधायको का टिकट काटा गया है.
दरअसल भारतीय जनता पार्टी की तरफ से शनिवार को घोषित की गई प्रत्याशियो की पांचवी सूची में राजगढ़ विधानाभा सीट से पूर्व विधायक अमर सिंह यादव, ब्यावरा विधानसभा सीट से पूर्व विधायक नारायण सिंह पंवार, नरसिंहगढ विधानसभा सीट से पूर्व विधायक मोहन शर्मा और सारंगपुर विधानसभा सीट से गौतम टेटवाल पर भरोसा जताया है.
इसके पहले जारी की गई सूची में खिलचीपुर विधानसभा सीट से पूर्व विधायक हज़रीलाल दांगी के नाम की घोषणा पहले ही कि जा चुकी है और नरसिंहगढ विधायक राज्यवर्धन सिंह और सारंगपुर विधायक कुंवर कोठार का टिकट काटा गया है. गौरतलब है, राजगढ़ जिले की पांचों सीट पर भारतीय जनता पार्टी अपनी पकड़ मजबूत बनाना चाहती है. इसकै लिए भाजपा के द्वारा पुराने चेहरे और पूर्व विधायको पर दांव खेला गया है. राजगढ़ विधानसभा सीट की यदि हम बात करें तो कांग्रेस के बापू सिंन्ह तंवर वर्ष 2018 के चुनाव में भाजपा द्वारा घोषित हाल ही के प्रत्याशी अमर सिंह यादव को पराजित कर चुके हैं.
उसी तरह से खिलचीपुर विधानसभा सीट की बात करें तो कांग्रेस के प्रियवृत सिंन्ह वर्ष 2018 के चुनाव में भाजपा द्वारा घोषित प्रत्याशी पूर्व विधायक हजारीलाल दांगी को हरा चुके है. ऐसे में जिलेवासियों की नज़र खास तौर से इन दोनों विधानसभा पर रहेगी. इसमें दोनों ही दलों से घोषित प्रत्याशी वर्ष 2018 में हुए चुनाव के अनुसार ही घोषित किए गए है. हालांकि, 2018 में यह दोनो ही सीट कांग्रेस के पास है. भाजपा को हार का सामना करना पड़ा था.