राजगढ़।जिले में भारी बारिश हो रही है, सभी नदी-नाले उफान पर हैं, जिसका खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ रहा है. दरअसल राजगढ़ के सुठालिया में एक गर्भवती को बारिश के कारण अस्पताल नहीं पहुंचा जा सका. लिहाजा उसकी डिलीवरी ऑटो में ही बीच सड़क पर करनी पड़ी. सुठालिया क्षेत्र को अस्पताल से जोड़ने वाली पुलिया के ऊपर से पानी बह रहा था, जिस वजह से ऑटो दूसरी तरफ नहीं जा सकी. वहीं मामले की जानकारी के बाद महिला सब-इंस्पेक्टर दो नर्सों को लेकर मौके पर पहुंची. जिनकी मदद से डिलीवरी हो सकी.
गर्भवती की ऑटो में डिलीवरी SI की मदद से ऑटो में डिलीवरी
गुरुवार को एक महिला को डिलीवरी के लिए ऑटो से ब्यावरा अस्पताल ले जाया जा रहा था. लेकिन अस्पताल जाने वाले रास्ते पर बनी पुलिया पानी से भरी हुई थी. जिस वजह से ऑट उसे पार नहीं कर सकी. महिला दर्द से कराह रही थी, जिसकी जानकारी लगने पर सुठालिया थाने में पदस्थ महिला सब इंस्पेक्टर अरुंधति राजावत अपनी साथी आरक्षक इतिश्री के साथ मौके पर पहुंची.
महिला SI की मदद से बीच सड़क पर प्रसव मजबूरों के 'मसीहा': युवा समाजसेवी कर रहे बाढ़ प्रभावितों की मदद, रेस्क्यू से लेकर रहने-खाने तक की कर रहे व्यवस्था
महिला पुलिसकर्मियों द्वारा अस्पताल स्टाफ को बुलाया गया, जिनके साथ मिलकर महिला की डिलीवरी ऑटो में ही कराई गई. महिला की डिलीवरी होने में काफी देर हो गई थी. हालांकि इसके बाद भी कोई परेशानी और दुर्घटना नहीं हुई. महिला और उसका बच्चा दोनों सुरक्षित है.