मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

राजगढ़ के ब्यावरा सिविल अस्पताल में मरीज के परिजनों व डॉक्टर के बीच झूमाझटकी - परिजनों व डॉक्टर के बीच विवाद

राजगढ़ जिले के ब्यावरा सिविल अस्पताल में प्रसूता के परिजन और महिला डॉक्टर के बीच जमकर विवाद हुआ. मामला हाथापाई तक जा पहुंचा. परिजनों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. साथ ही अस्पताल के स्टाफ की भी जांच की जा रही है. Dispute in Biaora Civil Hospital

Dispute in Biaora Civil Hospital
ब्यावरा सिविल अस्पताल में मरीज के परिजनों व डॉक्टर के बीच झूमाझटकी

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 9, 2023, 11:35 AM IST

ब्यावरा सिविल अस्पताल में मरीज के परिजनों व डॉक्टर के बीच झूमाझटकी

राजगढ़।जिले में स्वास्थ सेवाएं पहले ही बदहाल हैं. जिसको लेकर मरीज व डॉक्टर के बीच अक्सर विवाद होते हैं. ब्यावरा के सिविल अस्पताल में ऐसा ही मामला देखने को मिला. जहां एक प्रसूता के परीजनों व महिला डॉक्टर के बीच विवाद हुआ. ये विवाद हाथापाई तक पहुंचा गया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वहीं उक्त मामले में महिला डॉक्टर की शिकायत पर परिजनों के विरुद्ध एफआइआर दर्ज करवाई जा चुकी है.अधिकारी अब जांच करने के लिए पहुंच रहे हैं. Dispute in Biaora Civil Hospital

आए दिन होते हैं विवाद :राजगढ़ जिले के ब्यावरा सिविल अस्पताल में घोर अव्यवस्थाओं के चलते डॉक्टर और मरीज के परिजनों के बीच आए दिन विवाद की स्थिति निर्मित होती रहती है. डिलेवरी के लिए सिविल हॉस्पिटल ब्यावरा में आई महिला के परिजनों का डॉक्टर मोनिका जैन के साथ हुए विवाद हो गया. डॉ. मोनिका जैन, स्टाफ एवं प्रसूता के परिजनों के बीच जमकर झूमाझटकी व अभद्र व्यवहार किया गया. इसकी जांच के लिए एसडीएम मोहिनी शर्मा, सीएमएचओ किरण वाडिया व तहसीलदार सहित अन्य अधिकारी सिविल अस्पताल ब्यावरा पहुंचे. Dispute in Biaora Civil Hospital

ये खबरें भी पढ़ें...

सीएमएचओ जांच के लिए पहुंची :अफसरों ने घटना की जांच कर दोषियों पर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया. इसके साथ ही सिविल अस्पताल में व्याप्त अव्यवस्थाओं को दूर करने के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए. गौरतलब है कि वार्ड क्रमांक 17 टाल मोहल्ला निवासी महिला कोउसके परिजन डिलीवरी के लिए सिविल अस्पताल में लेकर लाए थे, जहां डॉ. मोनिका जैन ने जांचें कराते हुए नॉर्मल डिलीवरी का वादा किया लेकिन एन वक्त पर ना तो नॉर्मल डिलीवरी की और ना ही सीजर ऑपरेशन किया. इसके साथ ही प्राइवेट हॉस्पिटल में ले जाने की सलाह दी गई. इस मामले में CMHO किरण वाडिया का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. Dispute in Biaora Civil Hospital

ABOUT THE AUTHOR

...view details