राजगढ़।उदनखेड़ी टोल प्लाजा पर कार की डिक्की में शव मिलने से सनसनी फैल गई. मामले के अनुसार रविवार को इंदौर से उज्जैन के लिए किराए से कार बुक की गई. कार का ड्राइवर 27 वर्षीय अंकित शर्मा पिता कांताप्रसाद शर्मा खुद वाहन को किराए पर चलाता था. रविवार की रात 8 बजे के लगभग अंकित की कार को दो लोगो ने इंदौर से उज्जैन जाने के लिए बुक किया था. उज्जैन जाने का घर में बोलकर निकले अंकित का मोबाइल बंद आने से परिजन चिंतित हो गए.
जीपीएस से ट्रेस की लोकेशन :परिजनो को शंका हुई और उन्होंने गाड़ी में लगे GpS के माध्यम से लोकेशन ट्रेस की. इसी दौरान गाड़ी उज्जैन से ब्यावरा रोड पर जाती हुई दिखाई दी. इसके बाद परिजनों ने शंका के आधार पर डायल हंड्रेड पर संपर्क करते हुए मदद की गुहार लगाई. पुलिस ने GPS लोकेशन के आधार पर उक्त कैब को राजगढ़ जिले के पचोर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले उदनखेड़ी टोल प्लाजा के यहां रोका. इसमें से दो संदिग्ध लोग अंधेरे का फायदा उठाकर गाड़ी छोड़कर भाग गए.