मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मरी गिलहरी के बाद अब राजगढ़ में गाय खाते दिखीं बायो मेडिकल का कचरा, जांच के लिए पहुंचे SDM ने लिया एक्शन - राजगढ़ एसडीएम ने लिया वायरल वीडियो पर एक्शन

राजगढ़ में मरी गिलहरी मिलने के बाद अब गाय मेडिकल के वेस्ट प्रोडक्ट खाते वीडियो वायरल हो गया. इसके बाद खुद एसडीएम मौके पर पहुंचे. इस पूरे मामले में अस्पताल की बड़ी लापरवाही सामने आई है. पूरे मामले में पंचनामा तैयार कर लिया गया है. वहीं, अब पूरा मामला कलेक्टर के सामने पेश किया जाएगा.

Rajgarh News
राजगढ़ न्यूज

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 25, 2023, 5:04 PM IST

राजगढ़ अस्पताल में मेडिकल वेस्ट खाती गाय का वीडियो

राजगढ़। मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिला अस्पताल की लगातार तीसरी बार लापरवाही सामने आई है. इसमें अस्पताल प्रबंधन की तरफ से बायो मेडिकल वेस्ट को खुले में ही अस्पताल परिसर में फेंक दिया गया. इस खुले मेडिकल वेस्ट गाय खाती हुई नजर आईं. इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इधर एसडीएम जीएस बघेल मौके पर जांच के लिए पहुंचे. जहां उन्होंने पंचनामा बना लिया है. अब पूरे मामले को जिला कलेक्टर के सामने पेश किया जाएगा.

दरअसल, इससे पहले भी जिला अस्पताल का ऐसा ही एक वीडियो वायरल हुआ था. इसमें वाटर कूलर में गिलहरी मरी हुई दिखाई गई थी. उसके बाद राजगढ़ विधायक बापू सिंह तंवर अगले दिन अस्पताल पहुंचे और लापरवाही पर सिविल सर्जन को जमकर फटकार लगाई थी. दोनों ही मामले दो दिन के भीतर में हुए हैं. इसके बाद से प्रशासन पर भी लापरवाही के सवाल उठ रहे हैं.

जिला अस्पताल के पीछे फेंका मेडिकल वेस्ट: जिला अस्पताल परिसर के ट्रामा सेंटर के पीछे स्थित खुले मैदान में अस्पताल प्रबंधन ने बायो मेडिकल वेस्ट का कचरा खुले में ही फेंक दिया. जिसके बाद गायों का झुंड उसे खाते हुए नजर आया. अब पूरे घटनाक्रम का वीडियो वायरल हुआ, तो एसडीएम मौके पहुंचे और पूरे इलाके की साफ सफाई करवाई. जिसके बाद पंचनामा बनाया.

राजगढ़ एसडीएम जीएस बघेल ने बताया, 'लगातार जिला अस्पताल में साफ सफाई की अव्यवस्था को लेकर लगातार सूचनाएं प्राप्त हो रही थी. इसको लेकर उन्होंने शनिवार को जिला अस्पताल की साफ सफाई की व्यवस्था का निरीक्षण किया. जहां मौके पर ही उन्हें कई अव्यस्थाएं देखने को मिली. उन्होंने पूरे मामले का पांचनामा बनाया है. इसे वे कलेक्टर के समक्ष प्रस्तुत करेंगे.'

ये भी पढ़ें...

ABOUT THE AUTHOR

...view details