राजगढ़।जिला मुख्यालय के मुख्य बाजार में हाथ ठेले पर बैठकर ढोलक बजाते हुए निकल रहे दृष्टिहीन दिव्यांग को देखकर हर कोई हैरान हो गया. उसकी ढोलक की थाप ऐसी थी कि जिसने भी सुना, वह दंग रह गया. ढोलक की थाप दूर तक जा रही थी, जहां उसकी ये थाप पहुंची, लोग अनायास ही उसकी तरफ चले आए. आंखों से न दिखने के बावजूद ये दिव्यांग बहुत होनहार है. पूरे बाजार में उसने लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. हर कोई बोल उठा- वाह भाई क्या ढोलक बजाते हो.
ढोलक बजाकर जीवनयापन :दरअसल, खंडवा जिले का ये दिव्यांग पेट की खातिर इस प्रकार ढोलक बजाकर ही जीवनयापन कर रहा है. इस दिव्यांग ने बताया कि वह खंडवा जिले का रहने वाला है. वह बचपन से ही ढोलक बजाकर अपना व अपने परिवार का जीवनयापन कर रहा है. उसने सरकार से मांग की है कि उसे कोई धन दौलत की अपेक्षा नहीं है, उसे आंखों का इलाज चाहिए ताकि वह दुनिया को देख सके और मेहनत करके अपना और अपने परिवार का पालन पोषण कर सके.