मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Rajgarh News: कुएं की सफाई के दौरान एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत, पुलिस ने जताई दम घुटने की आशंका - 3 people died in Mana Villlage

राजगढ़ के कुरावर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले एक गांव में सोमवार सुबह कुएं की सफाई करते समय 3 लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने बताया, ''प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि सभी लोगों की दम घुटने से मौत हुई है. इस मामले की जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा होगा."

Rajgarh News
कुएं की सफाई करते उतरे एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत

By

Published : Jul 10, 2023, 3:55 PM IST

राजगढ़, (PTI)। मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में एक दु:खद घटना सामने आई. कुरावर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले एक गांव में सोमवार सुबह कुएं की सफाई करते समय 3 लोगों की मौत हो गई. इस मामले की जानकारी लगने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और जांच शुरू कर दी.

शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजाः जानकारी के अनुसार जिला मुख्यालय से लगभग 80 किलोमीटर दूर स्थित माना गांव में 30 फीट गहरे कुएं को साफ करने के लिए 3 लोग कुएं में उतरे थे. इस दौरान कुएं में उनकी मौत हो गई. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को बाहर निकाल कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया. पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान ओम प्रकाश वर्मा, कांता प्रसाद वर्मा और विष्णु वर्मा के रूप में की गई है. सभी की उम्र 30 से 35 वर्ष के बीच बताई जा रही है.

ये भी पढ़ें :-

3 लोगों की दम घुटने से हुई मौतःइस मामले में कुरावर पुलिस थाने के निरीक्षक आरएस शक्तावत ने पीटीआई-भाषा को बताया, ''प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि 3 लोगों की मौत दम घुटने से हुई. सफाई के दौरान वे पानी में गिर गये और डूबने से दम घुट गया. हम मौत के कारणों की जांच कर रहे हैं. मौत का सही कारण पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा. स्थानीय लोगों के अनुसार, मृतक एक ही परिवार के सदस्य थे और दलित समुदाय से थे."

(PTI)

ABOUT THE AUTHOR

...view details