मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

राजगढ़ विधायक के फेक फेसबुक अकाउंट से मांगे जा रहे पैसे, विधायक ने कही कार्रवाई की बात - राजगढ़ न्यूज

लॉकडाउन के बीच बढे़ साइबर क्राइम के मामले, राजगढ़ जिले के विधायक के नाम से सोशल मीडिया पर फेक अकांउट बनाकर लोगों से पैसे मांगने का मामला सामने आया है.

Rajgarh
Rajgarh

By

Published : May 25, 2020, 11:20 PM IST

राजगढ़। इस समय जहां कोरोना वायरस की वजह से देश में लगे लॉकडाउन में चोरी से लेकर अन्य घटनाओं में भारी कमी देखी गई है, वहीं साइबर क्राइम से जुड़े मामले तेजी से सामने आ रहे हैं और लगातार आ रहे हैं. इनमें लोगों के विभिन्न सोशल मीडिया आईडी हैक करके या फिर उनकी फर्जी आईडी बनाकर लोगों से लगातार ठगी करने के मामले पूरे प्रदेश में लगातार बढ़ गए हैं.

फेक सोशल मीडिया अकॉउंट

जहां ऐसा ही एक ताजा मामला राजगढ़ जिले से आया है, जिसमें राजगढ़ विधायक बापू सिंह तंवर की एक फेक आईडी बनाकर लोगों से पैसे मांगे जा रहे हैं और लोगों से कहा जा रहा है उन्हें इसकी बहुत जरूरत है. इस तरह 20 हजार या फिर अन्य कोई राशि मांगते हुए लोगों से बातचीत की जा रही है.

वहीं इसी को लेकर राजगढ़ विधायक ने भी अपने पर्सनल अकाउंट पर लिखा है कि 'आप किसी भी ऐसे मैसेज का रिप्लाई ना दें और किसी भी फेसबुक आईडी पर मेरे द्वारा कोई पैसे नहीं मांगे जा रहे हैं तो कृपया आप इन ठगों से बचे रहें, मैं इसके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई करते हुए पुलिस में इसकी शिकायत करूंगा और इन पर जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग करूंगा.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details