राजगढ़। प्रदेश भर में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है. जिले में भी कोरोना संक्रमित मरीज पाए जा रहे हैं. सोमवार आई रिपोर्ट में विधायक बापू सिंह तंवर भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इस बात की जानकारी विधायक ने बापू सिंह तवर ने अपने सोशल मीडिया पर दी है. उन्होंने पोस्ट करते हुए लोगों से अपील भी कि है कि जो भी लोग मेरे संपर्क में आए हैं, वे भी कोरोना टेस्ट करवा लें.
विधायक बापू सिंह तंवर ने अपनी सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए बताया कि मुझ में कोविड-19 के लक्षण दिखाई दे रहे थे, जिसके बाद मैंने कोरोना टेस्ट करवाया. उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मैं सबसे अपील करता हूं कि जो भी साथी मेरे संपर्क में आए हैं, वे कोविड टेस्ट करा लें और होम क्वारेंटाइन हो जाएं.
जिला में कोरोना के आंकड़े
- अब तक 1,555 लोग कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं.
- 113 एक्टिव मरीज हैं, जिनका इलाज जारी है.
- 1,411 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर को वापस लौट चुके हैं.
- वहीं कोरोना संक्रमण की चपेट में आने के कारण 31 मरीजों की मौत हो चुकी है.
ये भी पढ़ें-नवरात्रि के चौथे दिन होती है देवी कुष्मांडा की पूजा, जानें कथा और विधि-विधान
जिले में अब तक कई जनप्रतिनिधि कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिनमें ब्यावरा विधायक गोवर्धन सिंह दांगी और सांसद रोडमल नागर भी शामिल हैं. वहीं राजगढ़ जिले में ब्यावरा विधायक गोवर्धन सिंह दांगी कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उनकी तबीयत बिगड़ने पर उन्हें दिल्ली के मेदांता हॉस्पिटल में रेफर किया गया था. कोरोना जंग जीतने के बाद अचानक से उनकी तबीयत बिगड़ी और इलाज के दौरान उनका निधन हो गया. जिसके बाद ब्यावरा विधानसभा सीट खाली हो गई थी. अब ब्यावरा विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव 3 नवंबर को होने जा रहा है, जिसके प्रचार-प्रसार की जिम्मेदारी बापू सिंह तंवर को सौंपी गई थी और वह लगातार चुनाव प्रचार कर रहे थे. कांग्रेस से जहां रामचंद्र दांगी प्रत्याशी हैं वहीं बीजेपी से नारायण सिंह पंवार उपचुनाव के लिए प्रत्याशी हैं.