मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

राजगढ़ में 51 साल के टीचर ने 16 साल की छात्रा को शादी का झांसा देकर कई बार किया रेप - छात्रा को शादी का झांसा देकर रेप

राजगढ़ जिले के खिलचीपुर के कन्या स्कूल में अधेड़ उम्र के शिक्षक ने दलित नाबालिग छात्रा को शादी का झांसा देकर कई बार रेप किया. खास बात ये है कि टीचर की उम्र 51 साल है तो वहीं छात्रा की उम्र करीब 16 साल. आरोपी टीचर के खिलफ एससी-एसटी, पॉस्को एक्ट सहित दुष्कर्म की अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया है. उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. 51 year old teacher raped student

51 year old teacher raped student
छात्रा को शादी का झांसा देकर कई बार किया रेप

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 20, 2023, 6:11 PM IST

छात्रा को शादी का झांसा देकर कई बार किया रेप

राजगढ़।जिले के खिलचीपुर नगर स्थित शासकीय कन्या स्कूल की एक छात्रा ने स्कूल में ही पढ़ाने वाले एक शासकीय शिक्षक पर शादी का झांसा देकर कई बार दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. हालांकि पुलिस को दिए बयान में लड़की ने टीचर से प्रेम प्रसंग का हवाला दिया है. परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई की. लड़की अचानक घर से गायब हो गई थी. पुलिस से शिकायत करते हुए परिजनों ने टीचर पर अपहरण का आरोप लगाया था. 51 year old teacher raped student

शादी का झांसा देकर कई बार रेप :पुलिस के अनुसार खिलचीपुर के शासकीय कन्या स्कूल में पदस्थ 51 वर्षीय शिक्षक सतीश सोलंकी पर उन्हीं की कक्षा 11वीं की एक नाबालिग छात्रा के परिजनों ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. इसकी शिकायत पर खिलचीपुर पुलिस ने आरोपी शिक्षक के विरुद्ध पास्को एक्ट सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया. आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई की जा रही है. खिलचीपुर थाना प्रभारी प्रभात गौड़ ने बताया कि परिजनों ने थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी. 51 year old teacher raped student

ये खबरें भी पढ़े...

बालिका बोली- हम प्रेम करते हैं :परिजनों ने शिकायत में बताया कि उनकी नाबालिग बेटी बगैर बताए कहीं चली गई है. साथ ही स्कूल के शिक्षक पर शंका भी जताई गई थी कि वह उनसे संपर्क में है और उसी ने उसे गायब किया है. इस पर खिलचीपुर थाने में धारा 363 आईपीसी का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया. बयान के लिए शिक्षक को थाने में भी बुलाया गया था. पूछताछ के दौरान नाबालिग लड़की भी यहां पहुंची और कहा कि वह शिक्षक से प्रेम करती है और वे दोनों शादी करने वाले हैं. उनके बीच कई बार शारीरिक संबंध भी बनाए जा चुके हैं. 51 year old teacher raped student

ABOUT THE AUTHOR

...view details