राजगढ़।मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के जीरापुर शहर में स्थित हनुमान मंदिर पर एक अजीबो गरीब नजारा देखने को मिला. जिसमे एक व्यक्ति के सिर पर गेहूं और ज्वार की फसल उगी हुई है और लोग उसमें पानी डाल रहे हैं. पड़ताल की तो पता चला कि एक व्यक्ति ने साधना की है. वह पिछले 9 दिनों से इसी हालत में अन्न त्याग कर बैठा है. उसकी मांग है कि, जब तक हनुमान मंदिर की जगह भव्य मंदिर का निर्माण नहीं हो जाता, तक तक उसकी साधना जारी रहेगी.
सिर में उगाया गेहूं और ज्वार: आपको बता दें जिले के जीरापुर में पशु चिकित्सालय परिसर में स्थित हनुमान मंदिर में रामलाल दांगी नामक एक व्यक्ति द्वारा कठिन साधना की जा रही है. जिसमें उन्होंने अन्न त्याग कर अपने सिर में गेहूं और ज्वार की फसल उगा रखी है. वे ये सब कुछ पिछले नौ दिनों से करते हुए आ रहे हैं और लोग उनके सिर में उगी हुई फसल को पानी भी दे रहे हैं. जब उनसे बात की तो उन्होंने बताया कि "मंदिर की जगह जब तक यहां भव्य मंदिर का निर्माण नहीं हो जाता, जब तक उनकी साधना जारी रहेगी.