मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अजब-गजब एमपी! राजगढ़ में शख्स ने सिर पर गेहूं और ज्वार उगाकर त्यागा अन्न, जानिए क्या है वजह - राजगढ़ शख्स मंदिर बनवाने की मांग

राजगढ़ में एक शख्स ने मंदिर बनवाने की मांग करते हुए अन्न त्यागा हुआ है. इतना ही नहीं इस शख्स ने सिर पर गेहूं और ज्वार उगाए हुए हैं.

Rajgarh Man grew wheat and jowar on his head
शख्स ने सिर पर उगाए गेहूं और ज्वार

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 24, 2023, 10:11 PM IST

शख्स ने सिर पर उगाए गेहूं और ज्वार

राजगढ़।मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के जीरापुर शहर में स्थित हनुमान मंदिर पर एक अजीबो गरीब नजारा देखने को मिला. जिसमे एक व्यक्ति के सिर पर गेहूं और ज्वार की फसल उगी हुई है और लोग उसमें पानी डाल रहे हैं. पड़ताल की तो पता चला कि एक व्यक्ति ने साधना की है. वह पिछले 9 दिनों से इसी हालत में अन्न त्याग कर बैठा है. उसकी मांग है कि, जब तक हनुमान मंदिर की जगह भव्य मंदिर का निर्माण नहीं हो जाता, तक तक उसकी साधना जारी रहेगी.

सिर में उगाया गेहूं और ज्वार: आपको बता दें जिले के जीरापुर में पशु चिकित्सालय परिसर में स्थित हनुमान मंदिर में रामलाल दांगी नामक एक व्यक्ति द्वारा कठिन साधना की जा रही है. जिसमें उन्होंने अन्न त्याग कर अपने सिर में गेहूं और ज्वार की फसल उगा रखी है. वे ये सब कुछ पिछले नौ दिनों से करते हुए आ रहे हैं और लोग उनके सिर में उगी हुई फसल को पानी भी दे रहे हैं. जब उनसे बात की तो उन्होंने बताया कि "मंदिर की जगह जब तक यहां भव्य मंदिर का निर्माण नहीं हो जाता, जब तक उनकी साधना जारी रहेगी.

यहां पढ़ें...

शख्स ने त्यागा अन्न:गौरतलब है कि, राजस्थान के पावागढ़ में स्थित माता के मंदिर से उक्त व्यक्ति के द्वारा ज्योत से ज्योत जलाकर हनुमान मंदिर में जलाई गई है. जिसे अखंड ज्योत बताया जा रहा है. वहीं जिस मंदिर की बात की जा रही है. वह ज़ीरापुर नगर के पशु चिकत्सालय परिसर में स्थित है. मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि, "पावागढ़ से ज्योत लेने के लिए 4 लोग गए हुए थे. जहां मां के यहां रातभर जागरण किया और वहीं से ज्योत से ज्योत प्रज्वलित करके लेकर आये हैं. साथ ही उन्होंने सिर पर गेहूं और ज्वार उगाने वाले व्यक्ति को लेकर कहा कि, इन्होंने सीधे सिर पर ही उगाए हैं और इन्हें 9 दिन हो गए हैं. अन्न पूरी तरह से त्यागा हुआ है और केवल थोड़ा सा जल लेते हैं.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details