राजगढ़।मंगलवार सुबह रघुनाथपुरा गांव में दो पक्षों के बीच जमकर विवाद हो गया. दोनों का विवाद नातरा झगड़ा प्रथा के तहत होना बताया जा रहा है. दरअसल, जीरापुर गांव के रहने वाले बबलू तंवर (20) की शादी के लिए रिश्ता 5 साल पहले रघुनाथपुरा की एक लड़की से तय हुआ था. 5 साल बाद जब शादी की बात हुई तो लड़की वालों ने शादी से मना कर दिया. इसको लेकर बबलू तंवर के परिवार ने लड़की वालों से नातरा झगड़ा प्रथा के तहत पैसे की मांग की. लड़की वालों ने रकम देने से मना कर दिया. इस बात को लेकर बीच रोड में दोनों पक्षों में खूब लट्ठ चले.(Fight On Rajgarh Highway)
बीच हाईवे पर चले लट्ठ: घटना कोतवाली थाने की पिपलोदी चौकी क्षेत्र की है. लड़के वाले राजगढ़ कोतवाली थाने में शिकायत करने पहंचे. इस दौरान बस स्टैंड पर दोनों पक्ष के लोगों ने शराब पी. नशे में धुत होकर कहासुनी से नौबत मारपीट तक आ गई. दोनों पक्षों में राजगढ़ के बस स्टैंड के पास बीच हाईवे पर जमकर लट्ठ चले. मारपीट में लड़के पक्ष की ओर से बबलू तंवर सहित 5 लोग घायल हो गए हैं.