मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Rajgarh News: झगड़ा प्रथा की लड़ाई सड़क पर आई! बीच हाईवे दो पक्षों में चले लट्‌ठ, 5 लोग घायल, 9 लोगों पर प्रकरण दर्ज

राजगढ़ में बीच हाईवे पर दो पक्षों में खूब लट्‌ठ चले. (Fight On Rajgarh Highway) यह लड़ाई झगड़ा प्रथा के तहत की जा रही थी जो गांव से सड़क पर आ गई. लड़के पक्ष के 5 लोग घायल हैं. सभी को जिला अस्पताल पहुंचाया गया है. शिकायत के बाद लड़की पक्ष के 9 लोगों पर प्रकरण दर्ज किया गया है.

Fight on Rajgarh highway
झगड़ा प्रथा की लड़ाई

By

Published : Jul 20, 2022, 6:51 PM IST

राजगढ़।मंगलवार सुबह रघुनाथपुरा गांव में दो पक्षों के बीच जमकर विवाद हो गया. दोनों का विवाद नातरा झगड़ा प्रथा के तहत होना बताया जा रहा है. दरअसल, जीरापुर गांव के रहने वाले बबलू तंवर (20) की शादी के लिए रिश्ता 5 साल पहले रघुनाथपुरा की एक लड़की से तय हुआ था. 5 साल बाद जब शादी की बात हुई तो लड़की वालों ने शादी से मना कर दिया. इसको लेकर बबलू तंवर के परिवार ने लड़की वालों से नातरा झगड़ा प्रथा के तहत पैसे की मांग की. लड़की वालों ने रकम देने से मना कर दिया. इस बात को लेकर बीच रोड में दोनों पक्षों में खूब लट्‌ठ चले.(Fight On Rajgarh Highway)

राजगढ़ झगड़ा प्रथा की लड़ाई

बीच हाईवे पर चले लट्‌ठ: घटना कोतवाली थाने की पिपलोदी चौकी क्षेत्र की है. लड़के वाले राजगढ़ कोतवाली थाने में शिकायत करने पहंचे. इस दौरान बस स्टैंड पर दोनों पक्ष के लोगों ने शराब पी. नशे में धुत होकर कहासुनी से नौबत मारपीट तक आ गई. दोनों पक्षों में राजगढ़ के बस स्टैंड के पास बीच हाईवे पर जमकर लट्‌ठ चले. मारपीट में लड़के पक्ष की ओर से बबलू तंवर सहित 5 लोग घायल हो गए हैं.

Rajgarh Police Assaulted Youth: युवक की बेरहमी से पिटाई, कान का पर्दा फाड़ दिया, शरीर पर गहरे घाव, मामले में 5 पुलिसकर्मी निलंबित

ऐसे होती है झगड़ा प्रथा:यहआदिवासी समाज में प्रचलित एक प्रथा है. इस प्रथा के अनुसार मां-बाप अपने बच्चों की शादी बचपन में ही तय कर देते हैं. जब लड़के-लड़की समझदार होते हैं, तो वे एक-दूसरे को कई बार पसंद नहीं करते या समझ नहीं पाते हैं. ज्यादातर मामलों में लड़का, लड़की को छोड़ देता है. इतना ही नहीं लड़की भी खुद बचपन के पति को छोड़कर मायके या अपनी पसंद के युवक के साथ शादी कर लेती है. यह सब होने के बाद लड़के वाले लड़की के नए पति या पिता से झगड़ा कर एक निश्चित रकम वसूलते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details