मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

राजगढ़ को मिला राष्ट्रीय जल पुरस्कार में पहला स्थान, तो इंदौर तीसरे पायदान पर

दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में राजगढ़ को राष्ट्रीय जल पुरस्कार में पहला स्थान मिला है.

पुरुस्कार लेती कलेक्टर

By

Published : Feb 26, 2019, 3:30 PM IST

राजगढ़। दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में राजगढ़ को राष्ट्रीय जल पुरस्कार में पहला स्थान मिला है. वहीं इंदौर तीसरे स्थान पर आया है. ये मध्यप्रदेश के लिए बेहद सम्मान की बात है कि उसके 2 जिलों को पहला और तीसरा स्थान राष्ट्रीय जल पुरस्कार के लिए प्राप्त हुआ है.

पुरुस्कार लेती कलेक्टर


यह पुरस्कार कुल 14 वर्गों में दिया गया है. इस पुरस्कार को लेने जिला कलेक्टर निधि निवेदिता दिल्ली पहुंची. उन्हें केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने इस पुरस्कार से सम्मानित किया. दरअसल नदियों के पुनर्जीवन और संरक्षण के लिए भारत सरकार ने अनेक योजनाएं चला रखी हैं और इन सभी योजनाओं को राजगढ़ जिले के प्रशासन ने बहुत ही सुचारू रूप से क्रियान्वित किया. इसके लिए सोमवार शाम को दिल्ली में हुए सम्मान समारोह में राजगढ़ जिले को पहला राष्ट्रीय जल पुरस्कार मिला है. वहीं इसी में मध्यप्रदेश के इंदौर शहर को तीसरा पुरस्कार मिला है.

पुरुस्कार लेती कलेक्टर


इस पुरस्कार की शुरुआत जल संसाधन नदी विकास एवं गंगा संरक्षण मंत्रालय ने किया था. इसकी शुरुआत जल संसाधन के प्रबंधन के हितधारकों को प्रोत्साहित करने और देशभर में जल के प्रति अपना कर्तव्य समझाने के लिए की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details