राजगढ़। राजगढ़ लोकसभा सीट से कांग्रेस की पहली महिला प्रत्याशी मोना सुस्तानी ने आज नामांकन दाखिल किया. इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, ऊर्जा मंत्री प्रियव्रत सिंह खींची, नगरीय प्रशासन मंत्री जयवर्धन सिंह मौजूद रहे.
कांग्रेस प्रत्याशी मोना सुस्तानी ने किया सभा को संबोधित, रोडमल नागर पर किया जुबानी हमला
कांग्रेस की राजगढ़ से प्रत्याशी मोना सुस्तानी ने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह की मौजूदगी में नामांकन दाखिल किया. इसके बाद उन्होंने आमसभा को संबोधित भी किया.
कांग्रेस ने 70 सालों में पहली बार राजगढ़ से एक महिला को प्रत्याशी बनाया है. मोना सुस्तानी ने कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर आज अपना नामांकन दाखिल किया. इसके बाद राजगढ़ बस स्टैंड स्थित मंगल भवन में आम सभा की गई, जहां पर मोना सुस्तानी ने बीजेपी उम्मीदवार रोडमल नागर पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने क्षेत्र में कुछ काम नहीं किया है. वहीं उन्होंने जनता से कहा कि अगर आप मुझे मौका देते हैं तो मैं क्षेत्र का पूर्ण विकास करूंगी.
मोना सुस्तानी ने कहा कि हमारे परिवार की तीन पीढ़ियों ने आपकी सेवा की है और आपकी बहू इस बार चुनाव लड़ने जा रही है. तो आप अपना कीमती मतदान मुझे ही दें और अगर मुझसे कोई गलती हुई है, तो उसे भी क्षमा करें.