राजगढ़। जिलाधिकारी कार्यालय राजगढ़ में गुरुवार को ई-प्रणाली पद्धति की शुरुआत हो गई है. अब जिले में लोगों की समस्याओं को ऑनलाइन तरीके से हल किया जाएगा. ई-प्रणाली की शुरुआत पर जिलाधिकारी नीरज कुमार सिंह ने कहा है कि जिले में सुशासन के लिए राज्य सरकार और विभाग लगातार काम रहे हैं. जिले में सुशासन को बढ़ावा देने के लिए ही ई-ऑफिस प्रणाली को शुरु किया गया है.
ई-प्रणाली में और क्या?
जिलाधिकारी नीरज कुमार सिंह ने बताया है कि गुरुवार को ई-गवर्नेंस, विधि और आर.एम. शाखा सीनियर क्लर्क-2 सांख्यिकी कार्य शाखाओं में भी ई-प्रणाली को शुरु किया गया है. उन्होंने आगे कहा कि ई-ऑफिस प्रणाली के लिए कई समय से इस पर काम किया जा रहा था.