मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कलेक्टर ने खुद पर लगा दिया 100 रुपए का जुर्माना, 1100 से ज्यादा कर्मचारियों को भी नहीं बख्शा, 2 निलंबित

राजगढ़ कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने खुद पर 100 रुपए का जुर्माना लगाया है. साथ ही 1139 कर्मचारियों पर 1 लाख 13 हजार रुपए का जुर्माना लगाया. इसके अलावा दो कर्मचारियों को निलंबित, दो तहसीलदार और जनपद CEO को कारण बताओ नोटिस थमाया है. कलेक्टर ने ये कार्रवाई जिले में लंबित पड़ी शिकायतों का निराकरण नहीं होने पर की है.

Rajgarh Collector Neeraj Kumar Singh
राजगढ़ कलेक्टर नीरज कुमार सिंह

By

Published : Nov 30, 2020, 10:47 PM IST

राजगढ़।राजगढ़ कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने खुद और जिलेभर के कई कर्मचारियों पर एक लाख 13 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है. उन्होंने ये जुर्माना जिले में लगातार लंबित चल रही कई तरह की शिकायतों का निराकरण नहीं होने पर लगाया है. इनमें सीएम हेल्पलाइन सहित कई प्रकार की शिकायतें शामिल हैं. कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने शिकायतों का निराकरण नहीं कर पाने के कारण खुद पर 100 रुपए का जुर्माना लगाया है. इसके अलावा जिले के 1 हजार 139 कर्मचारियों को भी इस कार्रवाई की जद में लिया है. ऐसे में करीब 1 लाख 13 हजार रुपए से ज्यादा राशि का जुर्माना लगाया गया है.

कितनी शिकायतें लंबित

जिले में सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों के साथ ही काफी शिकायतें लंबित चली आ रही हैं. जानकारी के मुताबिक 3 हजार 142 शिकायतें लंबित हैं. यह शिकायतें लेवल 1 से लेकर लेवल 4 तक पहुंच चुकी हैं, लेकिन इनका निराकरण नहीं हो पा रहा है. इसको लेकर कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने बैठक के दौरान जिम्मेदार अधिकारियों को शिकायतों का निराकरण करने के लिए सख्ती के साथ निर्देश दिए थे. सोमवार को जब फिर से बैठक हुई तो उसमें लेवल एक से लेकर लेवल 3 तक की शिकायतों के निराकरण को लेकर चर्चा की गई, लेकिन जब निराकरण होना सामने नहीं आया तो कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने खुद पर 100 रुपए का जुर्माना लगाते हुए 1139 अधिकारी-कर्मचारियों पर भी जुर्माना लगाया.

पढ़ें-ईटीवी भारत की खबर का असर: स्वास्थ्य मंत्री ने शहडोल में नवजात बच्चों की मौत मामले में दिए जांच के आदेश

1 लाख 13 हजार रुपए का जुर्माना लगाया

कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने समय सीमा निर्धारित पत्रों की समीक्षा के दौरान विभागीय अधिकारियों द्वारा किसी भी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं करने के कारण प्रति शिकायत 100 रुपए के मान से 1 हजार 139 शिकायतों पर 1 लाख 13 हजार रुपए से भी ज्यादा राशि का जुर्माना लगाया है. कलेक्टर ने खुद पर भी लेवल 1 पर कार्रवाई नहीं करने के कारण 100 रुपए का जुर्माना आरोपित किया. जिन अधिकारियों पर जुर्माना लगाया है उनमें ऊर्जा, राजस्व, कृषि, शिक्षा, स्वास्थ्य सहित कई विभागों के अधिकारी शामिल हैं.

दो कर्मचारी निलंबित ,दो तहसीलदार व जनपद CEO को थमाया नोटिस

कलेक्टर नेसभी विभागीय अधिकारी को एक सप्ताह के अंदर अभियान चलाकर शिकायतों का निराकरण करने के लिए निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि सीएम हेल्पलाइन, समाधान ऑनलाइन, जनसुनवाई और जनप्रतिनिधियों से प्राप्त पत्र का निराकरण एक सप्ताह में सुनिश्चित करें. समीक्षा बैठत के दौरान समय पर कार्य नहीं करने पर कलेक्टर ने दो कर्मचारियों को निलंबित करने के निर्देश भी जारी किए हैं. साथ ही राजगढ़, सारंगपुर तहसीलदार और सारंगपुर जनपद CEO सहित कई अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किए हैं.

पढ़ें-40 मिनट इंतजार! 10 मिनट तक शिवराज-सिंधिया की मुलाकात के क्या हैं सियासी मायने?

कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने समाधान ऑनलाइन, प्रधानमंत्री आवास, मनरेगा, सीएम हेल्पलाइन जनसुनवाई और जनप्रतिनिधि के लंबित प्रकरणों की विभागवार समीक्षा की. समीक्षा के दौरान उन्होंने पशु चिकित्सा विभाग के सहायक क्षेत्रीय पशु चिकित्सा अधिकारी छापीहेड़ा और पिपलिया कला के एमएस मंसूरी और पीएस दांगी को केसीसी से संबंधित कार्य नहीं करने के कारण निलंबित करने के निर्देश दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details