राजगढ़।जिला कलेक्टर नीरज कुमार सिंह लगातार जिले भर में सरकारी दफ्तरों का निरीक्षण कर रहे हैं. इसी कड़ी में उन्होंने नगर पालिका राजगढ़ का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने साफ-सफाई ,फाइलों का संधारण के साथ ही नगर पालिका के काम को देखते हुए वहां अव्यवस्थाएं पाई. इससे नाराज होकर कलेक्टर ने CMO को फटकार लगाई. इसके अलावा लापरवाही पाए जाने पर सहायक ग्रेड तीन के तीन अधिकारियों को निलंबित कर दिया है.
CMO को फटकार लगाते हुए कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने सख्त निर्देश दिए कि अगले 48 घंटे में सभी रिकॉर्ड दुरुस्त किए जाएं और फाइलों को ठीक से व्यवस्थित करें. इसके अलावा कलेक्टर ने उन लोगों पर भी कार्रवाई करते हुए कार्य में लापरवाही पाए जाने पर उपयंत्री अरुण परते, और बाबू महेश नामदेव व अनिल जोशी के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी किया.