मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

राजगढ़ कलेक्टर ने किया नगर पालिका का निरीक्षण, तीन अधिकारियों को किया निलंबित

राजगढ़ जिला कलेक्टर नीरज कुमार सिंह नगर पालिका का निरीक्षण करने पहुंचे. इस दौरान अव्यवस्थाएं पाए जाने पर कलेक्टर ने CMO को फटकार लगाई और तीन अधिकारियों को निलंबित कर दिया.

Collector action
कलेक्टर ने की कार्रवाई

By

Published : Oct 24, 2020, 2:59 PM IST

राजगढ़।जिला कलेक्टर नीरज कुमार सिंह लगातार जिले भर में सरकारी दफ्तरों का निरीक्षण कर रहे हैं. इसी कड़ी में उन्होंने नगर पालिका राजगढ़ का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने साफ-सफाई ,फाइलों का संधारण के साथ ही नगर पालिका के काम को देखते हुए वहां अव्यवस्थाएं पाई. इससे नाराज होकर कलेक्टर ने CMO को फटकार लगाई. इसके अलावा लापरवाही पाए जाने पर सहायक ग्रेड तीन के तीन अधिकारियों को निलंबित कर दिया है.

CMO को फटकार लगाते हुए कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने सख्त निर्देश दिए कि अगले 48 घंटे में सभी रिकॉर्ड दुरुस्त किए जाएं और फाइलों को ठीक से व्यवस्थित करें. इसके अलावा कलेक्टर ने उन लोगों पर भी कार्रवाई करते हुए कार्य में लापरवाही पाए जाने पर उपयंत्री अरुण परते, और बाबू महेश नामदेव व अनिल जोशी के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी किया.

ये भी पढ़ें-वीडी शर्मा ने कमलनाथ और छत्तीसगढ़ के सीएम पर साधा निशाना, बीजेपी प्रत्याशी नारायण सिंह पंवार के पक्ष में की सभा

कलेक्टर ने पहले ही सभी अधिकारियों को निर्देश दिए थे कि वह कार्यालय का निरीक्षण करेंगे और सभी अधिकारी अपने कार्यालय की साफ सफाई रिकॉर्ड को व्यवस्थित कर लें. जब कलेक्टर नगर पालिका के दौरे पर पहुंचे तो उन्होंने कार्य में लापरवाही पाए जाने पर अपना गुस्सा जाहिर किया और कार्रवाई की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details